|
इराक़ में ब्रितानी हेलीकॉप्टर गिरा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के बसरा में ब्रितानी सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया है. अभी दुर्घटना में मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं हो पाई है. ब्रितानी रक्षा मंत्रालय ने कुछ दुर्घटना में कुछ लोगों के हताहत होने की बात मानी है, लेकिन और कोई ब्यौरा नहीं दिया है. हालाँकि समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार दुर्घटनास्थल के पास चार शव देखे गए हैं. स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने समाचार एजेंसियों को बताया कि एक रॉकेट लगने के बाद हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हेलीकॉप्टर एक घर के ऊपर गिर गया. बसरा में तैनात ब्रितानी सैनिकों ने दुर्घटना वाले इलाक़े की नाकाबंदी कर दी है. बसरा में ब्रितानी सेना के एक प्रवक्ता ने कहा, "हम बसरा में हेलीकॉप्टर दुर्घटना की पुष्टि करते हैं. ब्रितानी सैनिक दुर्घटना स्थल तक पहुँच चुके हैं. आपातकालीन सेवाओं के लोग भी वहाँ मौजूद हैं." वीडियो इराक़ी टेलीविज़न पर एक वीडियो में आग के गोले में घिरे हेलीकॉप्टर को गिरते दिखाया गया. ब्रितानी सैनिक हवा में गोलियाँ दागते हुए भागते देखे गए, जबकि दुर्घटनास्थल के पास सैंकड़ो इराक़ियों को भी हथियार लहराते और पत्थर फेंकते दिखाया गया है. इराक़ से बीबीसी संवाददाता जेम्स मुइर के अनुसार बसरा में सड़क पर छुपाए गए बमों के धमाके तो आम बात हैं लेकिन इस तरह का रॉकेट हमला कभी-कभार ही देखने में आता है. मुइर के अनुसार यदि हेलीकॉप्टर को रॉकेट हमले में गिराए जाने की पुष्टि होती है तो बसरा में तीन साल पहले ब्रितानी सैनिकों की तैनाती के बाद यह अपने तरह की सबसे गभीर घटना होगी. | इससे जुड़ी ख़बरें बिना पूर्व घोषणा के ब्लेयर इराक़ में22 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना बसरा में ब्रितानी सैनिक की मौत20 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना बसरा कार बम धमाके में 20 की मौत31 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना ब्रितानी सैनिकों के गिरफ़्तारी वारंट24 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना 'बसरा विवाद से रिश्तों पर असर नहीं'21 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||