|
बसरा में ब्रितानी सैनिक की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के दक्षिणी शहर बसरा में एक सड़क के किनारे हुए बम हमले में एक ब्रितानी सैनिक की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने इस घटना की पुष्टि की है. इराक़ी पुलिस के कैप्टन मुश्ताक़ क़ाज़िम ने समाचार एजेंसी एसोसिएटड प्रेस को बताया कि इस बम धमाके में वह ब्रितानी वाहन नष्ट हो गया जिसमें ब्रितानी सैनिक यात्रा कर रहे थे. इस बारे में और ज़्यादा जानकारी नहीं दी गई है. उधर ब्रितानी रक्षा मंत्रालय ने पुष्टि करते हुए कहा है कि एक घटना हुई है जिसमें ब्रितानी सैनिक प्रभावित हुए हैं. रविवार को हुई इस घटना में एक ब्रितानी सैनिक की मौत के साथ ही इराक़ में अब तक मारे गए ब्रितानी सैनिकों की संख्या 98 हो गई है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||