|
इराक़ में विस्फोट, 17 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तरी इराक़ के तलाफ़ार शहर में बाज़ार के बीच हुए एक कार बम विस्फोट से कम से कम 17 लोग मारे गए हैं और 35 घायल हुए हैं. सीरिया की सीमा से 150 किलोमीटर दूर बसे तलाफ़ार शहर में मंगलवार की शाम एक पिकअप ट्रक में विस्फोट हुआ. तलाफ़ार को इराक़ी विद्रोहियों का गढ़ माना जाता है और समझा जाता है कि यहाँ विदेशी लड़ाकों को शरण दी जाती है. तलाफ़ार में गत अक्तूबर में हुए एक आत्मघाती हमले में 30 लोगों की मौत हुई थी और कोई एक साल पहले दो कार बमों के विस्फोट में 20 लोगों की जानें गईं थीं. तलाफ़ार में विद्रोहियों और अमरीकी फ़ौज के बीच संघर्ष होते रहे जिसके बाद अमरीकी फ़ौजों ने शहर पर नियंत्रण पा लिया था. अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने इस शहर की तारीफ़ करते हुए इसे इराक़ियों की सफलता की मिसाल कहा था. उन्होंने मार्च में कहा था, "तलाफ़ार एक आज़ाद शहर है जो आज़ाद इराक़ की उम्मीद जगाने का कारण है." | इससे जुड़ी ख़बरें करबला और बग़दाद में बम धमाके, 14 मरे07 मई, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में विस्फोट, नौ की मौत04 मई, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में ताज़ा हिंसा, 50 की मौत03 मई, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में आत्मघाती हमला, 30 की मौत12 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना इराक़ में आत्मघाती हमला, तीस की मौत11 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना इराक़ी शहर तलाफ़ार में सैनिक कार्रवाई10 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||