|
इराक़ में सरकार गठन पर सहमति | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में तीन साल पहले अमरीकी हमले के बाद अब पहली बार स्थायी सरकार पर सहमति बन गई है. मनोनीत प्रधानमंत्री नौरी अल मलिकी का कहना है कि कैबिनेट का गठन कर दिया गया है लेकिन रक्षा और गृह मंत्रालय का प्रभार फिलहाल तय नहीं किया गया है. नौरी मलिकी को जवाद मलिकी के नाम से भी जाना जाता है. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री शनिवार को कैबिनेट के नामों की सूची संसद के समक्ष रखेंगे जहां इसे मंजूरी मिल सकती है. मलिकी ने बताया कि रक्षा और गृह मंत्रालय बहुत ही महत्वपूर्ण मंत्रालय हैं और इन पदों पर अस्थायी तौर पर किसी की नियुक्ति होगी. इराक़ में चुनावों के पांच महीने बाद सरकार के गठन पर सहमति हुई है. शिया, सुन्नी और कुर्द दलों के बीच सरकार के गठन को लेकर अलग अलग विवाद थे जिसके कारण सरकार बन नहीं रही थी. संवाद समिति एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार मलिकी ने कहा " हमने सभी मंत्रियों के नामों का फ़ैसला कर लिया है और हम जल्दी ही इसकी घोषणा करेंगे....बस रक्षा और गृह मंत्रालय अभी तय नहीं किए गए हैं. " उन्होंने कहा कि इन पदों के लिए सबसे अच्छे मंत्रियों को चुना जाएगा. रक्षा मंत्रालय जहां सेना की कमान संभालता है वहीं गृह मंत्रालय के तहत पुलिस महकमा काम करता है. अधिकारियों का कहना है कि शिया नेता मलिकी फिलहाल स्वयं ही गृह मंत्रालय संभालेंगे जबकि रक्षा मंत्रालय का कार्यभार किसी सुन्नी नेता को सौंपा जाएगा. इन दोनों पदों पर स्थायी नियुक्ति के लिए कोई समय सीमा नहीं रखी गई हैलेकिन मलिकी के अनुसार इन पर वही लोग नियुक्त होंगे जिनकी छवि स्वतंत्र, ईमानदार और किसी भी चरमपंथी गुट से निष्ठावान नहीं होने की होगी. अमरीकी और इराक़ी अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्रीय एकता वाली इस सरकार के गठन से इराक़ में जारी हिंसा थम सकती है. एक वरिष्ठ सुन्नी नेता अदनान अल दुलैमी ने एपी से कहा कि उनका गठबंधन मलिकी की कैबिनेट का समर्थन करेगा. 275 सदस्यों वाली संसद शनिवार को कैबिनेट को अपनी मंजूरी दे सकता है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'अधिकतर जगह इराक़ी ही तैनात हों'18 मार्च, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में संसद की बैठक फिर टली16 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना नए प्रधानमंत्री के नाम पर सहमति21 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना मलिकी को सरकार बनाने का न्यौता22 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना मलिकी के नेतृत्व में इराक़ मे नई सरकार22 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना इराक़ चुनाव में राजनीतिक समीकरण24 जनवरी, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||