|
इराक़ में दो धमाकों में 24 लोग मारे गए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ी पुलिस के अनुसार शिया बहुल क्षेत्रों में हुई, दो अलग बम विस्फोट घटनाओं में 24 लोग मारे गए हैं. बग़दाद के उत्तरपूर्व में स्थित बाक़ूबा के एक गाँव ख़ैरनाबात में मोटरसाइकिल से बंधे एक बम के विस्फोट से 18 लोग मारे गए और कई घायल हो गए. उधर हिला नगर के एक भीड़-भाड़ वाले बाज़ार में हुए बम धमाके में कम से कम छह लोग मारे गए और पचास अन्य घायल हो गए. इराक़ में ही अन्य जगहों पर हुई गोलाबारी में कम से कम ग्यारह लोग मारे गए हैं. हिला में धमाका हिला नगर राजधानी बग़दाद के दक्षिण में स्थित है. वहाँ पर ज़्यादातर शिया मुसलमान बसे हुए हैं और कई बार उस शहर में धमाके हुए हैं. हिला में ताज़ा हमले के बाद नगर में पर्याप्त सुरक्षा न होने के मुद्दे पर क्रोधित लोगों ने पुलिस पर पत्थर बरसाए और 'पुलिस मुर्दाबाद' के नारे लगाए. फ़रवरी 2005 के बाद ये उस नगर में हिंसा की बड़ी घटना है. तब एक आत्मघाती हमलावर ने एक स्थानीय दफ़्तर को निशाना बनाया था और धमाके में सौ से ज़्यादा लोग मारे गए थे. उस हमले की ज़िम्मेदारी तब इराक़ में अल-क़ायदा के प्रमुख अबू मुसाब अल ज़रकावी ने ली थी. हाल में इराक़ की राजधानी बग़दाद के निकट एक सुन्नी मस्जिद पर बम हमला हुआ था जिसमें 12 लोग मारे गए थे और बसरा शहर में एक कार बम धमाका हुआ था जिसमें चार लोग मारे गए थे. महत्वपूर्ण है कि ये हमले इराक़ी प्रधानमंत्री नूरी मलिकी की राष्ट्रीय एकता योजना की घोषणा के एक दिन बाद हुए हैं. प्रधानमंत्री की घोषणा का मकसद इराक़ में विभिन्न समुदायों के बीच हो रही हिंसा को ख़त्म करना था. | इससे जुड़ी ख़बरें दो अमरीकी सैनिकों के शव मिले20 जून, 2006 | पहला पन्ना इराक़ से सेना की वापसी के प्रस्ताव गिरे22 जून, 2006 | पहला पन्ना ईरान पर विद्रोहियों की मदद का आरोप23 जून, 2006 | पहला पन्ना अमरीकी सैनिकों पर हत्या के आरोप22 जून, 2006 | पहला पन्ना बुश ने हंगरी और इराक़ की तुलना की22 जून, 2006 | पहला पन्ना सद्दाम मामले में वकील की हत्या21 जून, 2006 | पहला पन्ना सद्दाम हुसैन की भूख हड़ताल ख़त्म21 जून, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में रूसी बंधकों को मारने की धमकी21 जून, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||