BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 20 जून, 2006 को 11:41 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दो अमरीकी सैनिकों के शव मिले
क्रिस्टियन
लापता होने के बाद मारे गए दो सैनिकों में से एक क्रिस्टियन मेनचाका
इराक़ में राजधानी बग़दाद के पास दो अमरीकी सैनिकों के शव बरामद हुए हैं. दोनों सैनिक शुक्रवार को एक चरमपंथी हमले के बाद से लापता थे.

इराक़ में अमरीकी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल विलियम काल्डवेल ने कहा कि अमरीकी सैनिकों ने सोमवार शाम शव बरामद किए.

उन्होंने कहा, "हमने जो शव बरामद किए हैं वो लगता है कि हमारे दो लापता सैनिकों के हैं. पहचान सुनिश्चित करने के लिए शवों को अमरीका भेजा जाएगा."

जनरल काल्डवेल ने कहा कि सैनिकों की मौत का कारण अभी अस्पष्ट है. हालाँकि दूसरी ओर इराक़ी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता जनरल अब्दुल अज़ीज़ मोहम्मद ने कहा कि शवों पर उत्पीड़न के निशान स्पष्ट देखे जा सकते हैं.

अज़ीज़ मोहम्मद ने कहा कि बग़दाद के दक्षिणी युसीफ़िया इलाक़े में एक खेत से दोनों शव बरामद हुए हैं.

सैनिकों की हत्या कब की गई, इस बारे में प्रवक्ता ने कोई जानकारी नहीं दी.

एक सुरक्षा नाके पर चरमपंथियों के हमले के बाद से दोनों सैनिक लापता थे. हमले में एक अमरीकी सैनिक की मौक़े पर ही मौत हो गई थी.

लापता सैनिकों के नाम क्रिस्टियन मेनचाका और थॉमस टकर बताए गए थे. दोनों अमरीकी सेना के 101वीं एयरबोर्न डिवीज़न में कार्यरत थे.

हिंसा का दौर जारी

इससे पहले इराक़ में अल-क़ायदा से जुड़े चरमपंथी संगठन मुजाहिदीन शूरा काउंसिल ने दो अमरीकी सैनिकों के अपहरण का दावा किया था.

इंटरनेट पर प्रसारित बयान में इस संगठन ने पिछले दिनों बग़दाद के मंसूर इलाक़े में हमला कर चार रूसी राजनयिकों के अपहरण का भी दावा किया है.

इस बीच अमरीकी सेना ने इराक़ के बक़ूबा शहर में एक कार्रवाई में 15 चरमपंथियों को मार डालने का दावा किया है.

उधर सख़्त सुरक्षा इंतज़ाम के बावजूद बग़दाद में हिंसा का दौर थमा नहीं है. मंगलवार को हुए दो बम धमाकों में कम से कम पाँच लोगों की मौत हो गई.

इनमें से एक मब सद्र सिटी में फटा, जबकि दूसरा बग़दाद के बीचोबीच एक कपड़ा बाज़ार में हुआ.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>