|
अमरीकी सैनिकों पर हत्या का आरोप | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी सेना का कहना है कि उसने तीन इराक़ी क़ैदियों की मौत की जाँच के आदेश दे दिए हैं और इस घटना के संबंध में तीन अमरीकी सैनिकों पर मामला चलाया जाएगा. ये तीनों इराक़ी क़ैदी 9 मई को तिकरित के पास एक अभियान में मारे गए थे. अमरीकी सैनिकों पर हत्या, हत्या की कोशिश, षड्यंत्र और न्याय में बाधा डालने के आरोप लगाए गए हैं. ये तीनों सैनिक अमरीका की 101 एयरबोर्न डिवीजन के हैं. अमरीकी सेना का कहना है कि जिस दिन कथित हत्याएँ हुईं, उसी दिन उनके यूनिट कमांडर ने जाँच के आदेश दे दिए थे. लेकिन अमरीकी सेना ने इस बात की बहुत थोड़ी जानकारी दी है कि किन सूचनाओं के आधार पर ये आरोप लगाए गए. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि 9 मई को 101 एयरबोर्न डिवीजन के सैनिकों ने विद्रोहियों की तलाश में एक पुरानी रसायन फ़ैक्ट्री पर छापा मारा था. सेना के एक बयान में कहा गया है कि जाँच के आदेश क़ैदियों की मौत की परिस्थितियों पर संदेह उत्पन्न होने के बाद दिए गए. दुर्व्यवहार की घटनाएँ अमरीकी सैनिकों के ख़िलाफ़ ग़ैरक़ानूनी तरीके से आम लोगों को मारने और क़ैदियों के साथ कथित दुर्व्यवहार के कई आरोप लगे हैं और उनकी जाँच चल रही है. अमरीकी सैनिकों पर पिछले साल हदीसा में 24 आम लोगों की हत्या का आरोप लगा था. ऐसे आरोप हैं कि नवंबर,2005 में अमरीकी सैनिकों ने 24 इराक़ी नागरिकों की हत्या कर दी थी. मामला तूल पकड़ने के बाद अमरीकी सरकार ने जाँच रिपोर्ट सार्वजनिक करने का वादा किया है. इसके अलावा अमरीकी सैनिकों पर आरोप लगा था कि उसकी गोलीबारी से उत्तरी बग़दाद के इस्हाक़ी शहर में 11 नागरिकों की मौत हो गई थी. लेकिन सैनिकों का कहना था कि अलक़ायदा के बारे में मिली एक सूचना के बाद उन्होंने एक मकान पर हमला किया था और इसमें मकान ध्वस्त हो गया और मलबे में चार लोगों के शव मिले थे. लेकिन इराक़ी पुलिस ने आरोप लगाया था कि अमरीकी सैनिक घर में ज़बरदस्ती घुस गए और उन्होंने परिवार के 11 लोगों को गोली मार दी थी. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ के 'एक और नरसंहार' का वीडियो01 जून, 2006 | पहला पन्ना नीतिशास्त्र के सबक़ सीखेंगे सैनिक01 जून, 2006 | पहला पन्ना बसरा में एक माह की आपात स्थिति31 मई, 2006 | पहला पन्ना 'हदीसा की जाँच रिपोर्ट सार्वजनिक होगी'31 मई, 2006 | पहला पन्ना 'एक हज़ार ब्रितानी सैनिकों ने सेना छोड़ी'28 मई, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में दो बम धमाके, 24 की मौत20 मई, 2006 | पहला पन्ना चरमपंथ का मुक़ाबला करेंगे: मलिकी21 मई, 2006 | पहला पन्ना नई इराक़ी सरकार का स्वागत20 मई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||