BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नीतिशास्त्र के सबक़ सीखेंगे सैनिक
हदीसा
हदीसा में कई नागरिकों की जानें गई थीं
इराक़ के हदीसा शहर में कथित रूप से नागरिकों के मारे जाने के बाद अब वहाँ तैनात अमरीकी सैनिकों को नीतिशास्त्र का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

एक सैन्य वक्तव्य में कहा गया है कि अगले तीस दिन तक उन्हें सैनिकों के लिए बुनियादी उसूलों से संबंधित पाठ पढ़ाए जाएँगे.

संवाददाताओं का कहना है कि हदीसा की यह घटना जहाँ, अमरीकी सैनिकों पर 23 इराक़ी नागरिकों को जान से मारने का आरोप है, अमरीका में जनमत पर ख़राब असर डाल सकता है.

एक अलग घटना में अमरीकी सैनिकों पर एक गर्भवती महिला को उस समय गोली चला कर मार देने का आरोप लगा है जब उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था.

अमरीका के नेतृत्व वाली सैनिक टुकड़ियों को नीति पाठ पढ़ाने की ख़बर से हालाँकि बहुत से इराक़ी संतुष्ट नहीं होंगे.

मीडिया की भूमिका

बग़दाद में बीबीसी संवाददाता इयान पैनेल का कहना है कि इराक़ी सैनिकों पर कई बार जानबूझ कर नागरिकों को निशाना बनाने के आरोप लगते हैं.

सैनिक
अमरीकी मीडिया ने सैनिकों की जम कर आलोचना की है

पिछले कुछ समय से अमरीकी मीडिया लगातार हदीसा में बसे इराक़ियों के चित्र और उनसे बातचीत प्रकाशित कर रहा है.

बीबीसी संवाददाता ऐंडी गैलाशेर का कहना है कि राजनीतिज्ञों को डर है कि इसका असर अबू ग़रैब से भी ज़्यादा बुरा हो सकता है.

वॉशिंगटन पोस्ट की एक ख़बर में कहा गया है कि हदीसा की घटनाओं की जाँच की वजह से सेना के एक जनरल की तरक़्क़ी भी रोक दी गई है.

हदीसा में पिछले साल नवंबर में नागरिकों के मारे जाने पर सेना का कहना था कि वे या तो सड़कों पर पड़े रह गए बम फटने से मरे या बाद में हुई गोलीबारी से.

लेकिन इराक़ी प्रत्यक्षदर्शियों और अमरीकी मीडिया का आरोप है कि एक सैनिक की बमविस्फोट में मौत हो जाने के बाद उसके साथियों ने बदहवास हो कर अकारण ही महिलाओं और बच्चों समेत कई नागरिकों की जानें लीं.

अमरीकी मीडिया ने सैन्य सूत्रों के हवाले से कहा है कि कई सैनिकों पर हत्या के लिए मुक़दमा चलाया जा सकता है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इराक़ में नया अमरीकी सैनिक अभियान
04 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>