|
इराक़ गृह युद्ध के कगार पर नहीं: बुश | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने इस बात से इनकार किया है कि इराक़ गृह युद्ध के कगार पर है. उन्होंने कहा कि इराक़ के लोग गृह युद्ध की बात को नकार चुके हैं. वाशिंगटन में बोलते हुए जॉर्ज बुश ने कहा, "इराक़ और इराक़ी लोग बिखर सकते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ." उन्होंने इराक़ी सेना की मिसाल देते हुए कहा कि सेना एकजुट है और उसमें जातीय आधार पर कोई दरार नहीं आई है. इराक़ के पूर्व प्रधानमंत्री इयाद अलावी ने कुछ दिन पहले कहा था कि इराक़ में गृह युद्ध चल रहा है. इयाद अलावी के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने कहा, "अलावी एक अच्छे इंसान हैं लेकिन गृह युद्ध की बात को लेकर वे ग़लत हैं." हदिसा मामले की जाँच
उधर अमरीकी सेना के जाँच अधिकारी इराक़ के हदीसा में पिछले साल एक झड़प में आम नागरिकों की मौत के मामले की पड़ताल के लिए इराक़ पहुँच गए हैं. जाँच इन रिपोर्टों के आने के बाद शुरू की गई है कि 19 नवंबर 2005 को अमरीकी मरीन सैनिकों के एक दल ने सात महिलाओं और तीन बच्चों समेत 15 लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी थी. अमरीकी सेना ने शुरू में यह कहा था कि मारे गए लोग सड़क पर फटे बम की चपेट में आ गए थे. बाद में लोगों के दोतरफ़ा गोलीबारी में मारे जाने की बात कही गई थी. आरोप-प्रत्यारोप हदिसा के निवासियों का शुरू से ही आरोप रहा है कि अपने एक सहकर्मी के बम धमाके में मारे जाने के बाद मरीन सैनिकों ने जानबूझकर लोगों की हत्या की. इन परस्पर विरोधी दावों की पड़ताल की अमरीकी साप्ताहिक 'टाइम' ने. पत्रिका के संवाददाता बॉबी घोष ने बीबीसी को बताया कि उन्हें एक इराक़ी मानवाधिकार गुट के वीडियो को देखने से लगता है कि लोगों को उनके घर में जाकर गोली मारी गई थी. हालाँकि टाइम पत्रिका का यह भी कहना है कि उनके पास लोगों को जानबूझकर मारे जाने के संबंध में पर्याप्त सबूत नहीं हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें अमरीकी हेलिकॉप्टर गिरा, 12 की मौत08 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में 10 अमरीकी सैनिकों की मौत02 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना चौदह अमरीकी मरीन सैनिक मारे गए03 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||