|
इराक़ में 10 अमरीकी सैनिकों की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी सेना ने कहा है कि इराक़ के फ़लूजा शहर के पास एक बम धमाके में 10 मरीन सैनिक मारे गए हैं. अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार को अमरीकी मरीन का एक गश्ती दल सड़क के किनारे रखे गए बम की चपेट में आ गया. सैनिक गश्ती दल पैदल पेट्रोलिंग कर रहा था. इस धमाके में 11 अन्य मरीन सैनिकों के घायल होने की भी ख़बर है. इस हमले को अमरीकी सैनिकों पर हुए सबसे घातक हमलों में से एक माना जा रहा है. व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने कहा है कि राष्ट्रपति बुश को इस ताज़ा हमले की जानकारी दे दी गई है. राष्ट्रपति बुश ने दो दिन पहले ही इराक़ में अमरीका की भावी रणनीति के सिलसिले में भाषण दिया था और ये हमला उसके बाद हुआ है. अमरीकी सैनिक बार बार आगाह करते रहे हैं कि जैसे जैसे इराक़ में चुनाव नज़दीक आएगा, उन पर हमलें भी तेज़ होंगे. पेंटागन के अनुसार इराक़ में अब तक विभिन्न घटनाओं में कुल 2125 अमरीकी सैनिकों की मौत हो चुकी है, जबकि 16,000 अन्य घायल हुए हैं. उल्लेखनीय है कि नवंबर 2004 में एक विशेष अमरीकी अभियान से पूर्व तक फ़लूजा इराक़ी चरमपंथियों का गढ़ माना जाता था. इस बीच इराक़ी और अमरीकी सैनिकों ने रमादी शहर के निकट चरमपंथियों के ख़िलाफ़ एक बड़ा अभियान शुरू किया है. | इससे जुड़ी ख़बरें बेल्जियन महिला थी आत्मघाती हमलावर02 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना ख़बरें 'प्लांट' करने की बात 'मानी'01 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना एंगेला मर्केल ने झुकने से इनकार किया30 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||