|
बेल्जियन महिला थी आत्मघाती हमलावर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बेल्जियम की एक महिला की आत्मघाती बम हमलावर के रूप में पहचान होने के बाद वहाँ जनता सकते में है. इराक़ में पिछले महीने हुए एक आत्मघाती हमले में मारी गई महिला के रूप में बेल्जियम के एक अख़बार ने 38 वर्षीय मुरिए देगाकू की तस्वीर छापी है और उनकी माँ का इंटरव्यू भी प्रकाशित किया है. अख़बार का कहना है कि मुरिए ने एक कट्टरपंथी मुसलमान से शादी करने के बाद इस्लाम धर्म स्वीकार कर लिया था. बेल्जियम के सरकारी अधिकारियों ने सिर्फ़ इतना स्वीकार किया है कि आत्मघाती हमलावर एक यूरोपीय मूल की बेल्जियन महिला थी लेकिन उन्होंने उसकी पक्की पहचान करने से इनकार कर दिया है. मुरिए की माँ ने स्वीकार किया है कि उन्हें पता था कि हमलावर उनकी बेटी है, बाद में बेल्जियन पुलिस ने भी उन्हें बताया कि नौ नवंबर को बग़दाद में हुआ आत्मघाती हमला उनकी बेटी ने किया था. अमरीकी सैनिकों के ऊपर किया गया यह हमला नाकाम रहा था लेकिन मुरिए की मौत हो गई थी. मुरिए की माँ ने अख़बार से कहा,"मैंने टीवी पर ख़बर देखी थी कि हमलावर एक बेल्जियन महिला है जो मुसलमान बन गई थी तभी मुझे अंदाज़ा हो गया था." उन्होंने कहा, "मैं पिछले तीन हफ़्तों से उससे बात करने की कोशिश कर रही थी लेकिन कोई जवाब नहीं मिल रहा था." मुरिए की माँ ने बताया कि उनकी बेटी की इस्लाम में दिलचस्पी वर्ष 2000 में शुरू हुई थी, मोरक्को के एक आदमी से शादी के बाद वह पूरी तरह मुसलमान बन गई. उन्होंने कहा,"वह मुसलमानों से अधिक मुसलमान बन गई थी." मुरिए के बारे में कहा जाता है कि वह सीरिया के रास्ते इराक़ पहुँची थी और बग़दाद में अमरीकी सैनिकों पर हमला किया था. | इससे जुड़ी ख़बरें सद्दाम के विरूद्ध आज से फिर सुनवाई28 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना बकवास हैं अलावी के आरोप: तालबानी27 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना इराक़ में और सैनिक नहीं भेजेंगे: बुश29 जून, 2005 | पहला पन्ना इराक़ी मुआवज़ा रद्द करने की मांग 28 जून, 2005 | पहला पन्ना इराक़ पर समर्थन जुटाने की कोशिश करेंगे बुश28 जून, 2005 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||