|
इराक़ पर समर्थन जुटाने की कोशिश करेंगे बुश | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में इराक़ियों को सत्ता सौंपे जाने की पहली वर्षगांठ के अवसर पर अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश टेलीविज़न पर भाषण देनेवाले हैं. समझा जाता है कि अपने संबोधन में बुश इराक़ युद्ध को लेकर अमरीका की स्थिति को मज़बूत करने का प्रयास करेंगे क्योंकि इस युद्ध को मिला समर्थन लगातार कम होता जा रहा है. राष्ट्रपति बुश के संबोधन से पहले ऐसे सर्वेक्षण आए हैं जिनमें बताया गया है कि इराक़ युद्ध को लेकर उनकी सरकार की नीति पर से लोगों का विश्वास घटता जा रहा है. वाशिंगटन पोस्ट-एबीसी के इस सर्वेक्षण में कहा गया है कि अधिकतर अमरीकावासी सरकार के इस दावे में यक़ीन नहीं रखते कि चरमपंथियों को नियंत्रण में किया जा रहा है. उधर इराक़ के राष्ट्रपति जलाल तालाबानी ने इस अवसर पर कहा है कि उनकी सरकार चरमपंथियों से किसी तरह की कोई सौदेबाज़ी नहीं कर रही है. इस बीच इराक़ियों को सत्ता मिलने की पहली वर्षगांठ के दिन भी हिंसा का दौर नहीं थमा और सात लोग मारे गए जिनमें एक वरिष्ठ शिया सांसद भी शामिल हैं. स्पष्टीकरण
इराक़ के अंतरिम राष्ट्रपति जलाल तालाबानी ने इराक़ियों को सत्ता मिलने की पहली वर्षगांठ पर स्पष्ट किया कि उनकी सरकार चरमपंथियों से किसी तरह की बातचीत नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर अमरीका चरमपंथियों से बात कर रहा है तो ये उसका मामला है. तालाबानी ने ये स्पष्टीकरण अमरीकी रक्षा मंत्री डॉनल्ड रम्सफ़ेल्ड के उस बयान के बाद दिया है जिसमें रम्सफ़ेल्ड ने कहा था कि अमरीकी अधिकारी कई बार चरमपंथियों के संपर्क में आए थे. लेकिन उन्होंने कहा कि इन संपर्कों से बात आगे नहीं बढ़ सकी. हिंसा मंगलवार को राजधानी बग़दाद के बाहरी इलाक़े में एक कार बम धमाका हुआ जिसमें एक वरिष्ठ सांसद धरी अल फ़याद की मौत हो गई. वहीं बग़दाद से 70 किलोमीटर दूर एक आत्मघाती हमलावर ने एक अस्पताल में स्थित पुलिस थाने पर हमला कर अपने अलावा तीन और लोगों को मार डाला. उधर किर्कुक में एक कार बम धमाके में ट्रैफ़िक पुलिस के प्रमुख की हत्या की कोशिश की गई जिससे उनको दो अंगरक्षक मारे गए. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||