|
इराक़ में नया अमरीकी सैनिक अभियान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी मरीन सैनिकों ने पश्चिमी इराक़ में चरमपंथियों के ख़िलाफ़ एक बड़ा अभियान शुरू किया है. अमरीकी सूत्रों के अनुसार ऑपरेशन रिवर गेट नामक यह कार्रवाई मुख्य तौर पर अल-क़ायदा से जुड़े चरमपंथियों को निशाना बना कर शुरू की गई है. फ़रात नदी से लगे हदीसा, हक़लैनिया और बरवाना शहरों में केंद्रित इस बड़ी कार्रवाई में क़रीब ढाई हज़ार अमरीकी सैनिक भाग ले रहे हैं. उल्लेखनीय है कि इस इलाक़े में चरमपंथियों का परोक्ष शासन होने की ख़बरें आती रही हैं. रिपोर्टो के अनुसार चरमपंथियों ने तालेबान जैसे कड़े इस्लामी क़ानून लागू कर रखे हैं. हेलीकॉप्टर और विमान ताज़ा अमरीकी अभियान में बड़ी संख्या में इराक़ी सुरक्षा बल भी शामिल हैं. इसमें हेलीकॉप्टरों और युद्धक विमानों की भी सहायता ली जा रही है. कार्रवाई शुरू होने के कुछ ही घंटों बाद अमरीकी सैनिक सूत्रों ने इलाक़े में चार अमरीकी सैनिकों के मारे जाने की घोषणा की है. इस नए सैनिक अभियान के साथ ही पश्चिमी इराक़ में पिछले सप्ताह शुरू अमरीकी कार्रवाई ऑपरेशन फ़िस्ट भी जारी है. अमरीकी सूत्रों ने सीरिया की सीमा से लगे इलाक़ों में जारी इस अभियान के दौरान अब तक 33 चरमपंथियों के मारे जाने का दावा किया है. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ी गृह मंत्री सऊदी अरब पर बरसे03 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना इराक़ी अभियान में अनेक मौतें02 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना चरमपंथियों के ख़िलाफ़ बड़ा अभियान01 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना इराक़ी शहर हिला में धमाका, 10 मरे30 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||