|
सुरक्षा के बावजूद बग़दाद में कई हमले | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद और आसपास के इलाक़ों में हुए कई हमलों में क़रीब 30 लोग मारे गए हैं और 80 घायल हैं. हमले का निशाना बने एक बस, दो बाज़ार और दो इराक़ी सुरक्षा चौकी. ये हमला ऐसे समय हुआ है जब राजधानी बग़दाद में व्यापक सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत हज़ारों अतिरिक्त सैनिकों को तैनात किया गया है. शनिवार को हुए कई हमलों में छह तो राजधानी बग़दाद में ही हुए. जबकि एक हमला बग़दाद के दक्षिण महमूदिया इलाक़े में हुआ. कुछ हमलों में कार बम का इस्तेमाल हुआ तो कई में मोर्टार से गोले दाग़े गए. राजधानी बग़दाद में हराज और कदीमिया बाज़ार में हुए हमले में बड़ी संख्या में लोग मारे गए. सुरक्षा अभियान महमूदिया और बग़दाद के करादा ज़िले में सुरक्षा चौकियों पर हमला हुआ. यहाँ भी कई आम नागरिक मारे गए. बग़दाद के ही अल अमीन ज़िले में सड़क के किनारे हुए एक धमाके में भी लोग मारे गए. बग़दाद से बीबीसी संवाददाता जिम म्यूर का कहना है कि अमरीकी और इराक़ी सैनिकों के व्यापक सुरक्षा अभियान के बावजूद हमलावर बम धमाके करने में सफल हो रहे हैं. अधिकारियों को पहले से ही आशंका थी कि अल क़ायदा नेता अबू मुसाब अल ज़रक़ावी की मौत के बाद हिंसा की घटनाएँ बढ़ सकती हैं. इस बीच अमरीकी सेना का कहना है कि शुक्रवार देर रात दक्षिण-पश्चिमी बग़दाद में एक हमले में एक सैनिक मारा गया और दो लापता हैं. सैनिकों की तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है. शुक्रवार को ही बग़दाद की एक शिया मस्जि़द पर हुए हमले में 11 लोग मारे गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें ज़रकावी के बाद सैन्य अभियान तेज़15 जून, 2006 | पहला पन्ना 'इराक़ में अल क़ायदा का ख़ात्मा शुरू'15 जून, 2006 | पहला पन्ना एक और वीडियो की जाँच14 जून, 2006 | पहला पन्ना बग़दाद में अभूतपूर्व सुरक्षा चौकसी14 जून, 2006 | पहला पन्ना ज़रक़ावी का उत्तराधिकारी 'निशाने पर'13 जून, 2006 | पहला पन्ना किरकुक में बम धमाके, 16 मरे13 जून, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||