|
ज़रकावी के बाद सैन्य अभियान तेज़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका का कहना है कि पिछले हफ़्ते इराक़ में अल क़ायदा नेता अबू मुसाब अल ज़रक़ावी की मौत के बाद गठबंधन सेनाओं ने 450 जगह छापे मारे हैं और 104 विद्रोही मारे गए हैं. अमरीका के अनुसार 759 इराक़ विरोधी लोगों को गिरफ़्तार भी किया गया है. उधर इराक़ सरकार का कहना है कि ज़रकावी की मौत के बाद जो दस्तावेज़ बरमाद हुए हैं उनसे देश में इस संगठन के नेटवर्क को समाप्त करने में महत्वपूर्ण मदद मिलेगी. नया अल क़ायदा प्रमुख अरबी टीवी चैनल अल-जज़ीरा के अनुसार इराक़ी विद्रोहियों के एक गुट ने एक तुर्क नागरिक का अपहरण कर लिया है. अपने को इमाम अली ब्रिगेड्स बताने वाले इस गुट ने माँग की है कि तुर्की इराक़ से अपने राजदूत को वापस बुलाए. इससे पहले अमरीका ने कहा था कि उसे पता चला है कि इराक़ में अल क़ायदा का नया प्रमुख अयाब अल मसरी नाम का व्यक्ति है. इससे पहले अल क़ायदा की एक वेबसाइट पर उनका नाम अबू हमज़ा अल मुहाजिर बताया गया था लेकिन अमरीका मानता है कि ये व्यक्ति वही है जिसे इराक़ में अल क़ायदा का नया प्रमुख बनाया गया है और उसने उसका एक फ़ोटो जारी किया है. |
इससे जुड़ी ख़बरें अल क़ायदा नेता ज़रक़ावी मारे गए08 जून, 2006 | पहला पन्ना ज़रक़ावी का उत्तराधिकारी 'निशाने पर'13 जून, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में अल क़ायदा का नया प्रमुख 12 जून, 2006 | पहला पन्ना बुश और ब्लेयर ने ख़ुशी व्यक्त की08 जून, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||