BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 15 जून, 2006 को 09:51 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'इराक़ में अल क़ायदा का ख़ात्मा शुरू'
अख़बार में अबू मुसाब अल ज़रक़ावी की तस्वीर
ज़रक़ावी एक अमरीकी हवाई हमले में मारे गए थे
इराक़ सरकार ने कहा है कि कि अल क़ायदा नेता अबू मुसाब अल ज़रक़ावी की मौत के बाद जो दस्तावेज़ बरमाद किए गए हैं उनसे देश में इस संगठन के नेटवर्क को समाप्त करने में महत्वपूर्ण मदद मिलेगी.

इराक़ के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोअफ़्फ़ाक अल रूबाई ने कहा है कि दस्तावेज़ों और कंप्यूटर रिकॉर्ड से अल क़ायदा और इसके महत्वपूर्ण सदस्यों के बारे में बहुत मूल्यवान सूचना हासिल हुई है.

राजधानी बग़दाद में गुरूवार को पत्रकारों से बातचीत में रूबाई ने कहा, "अब हालात पर हमारा दबदबा है."

ग़ौरतलब है कि पिछले सप्ताह बक़ूबा के निकट एक स्थान पर अमरीकी हवाई हमले में ज़रक़ावी की मौत हो गई थी. कहा जाता है कि ज़रक़ावी वहाँ छुपे हुए थे.

रूबाई ने कहा कि हमले के बाद वहाँ मलबे से कंप्यूटर की हार्ड ड्राइव, एक लैपटॉप कंप्यूटर और कुछ दस्तावेज़ बरामद हुए थे.

उन्होंने कहा कि इन दस्तावेज़ों में अल क़ायदा के नेताओं के नाम और उनके छुपने के ठिकानों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियाँ मिली हैं.

रुबाई ने कहा, "हमारा विश्वास है कि इराक़ में अब अल क़ायदा के ख़ात्मे की शुरूआत हो चुकी है. उन्हें अंदाज़ा नहीं है कि इराक़ के सुरक्षा बल कितने ताक़तवर हैं और अब सरकार किस तरह से उन पर हमले करेगी."

रूबाई की इस पत्रकार वार्ता से एक दिन पहले ही राजधानी बग़दाद में अभूतपूर्व सुरक्षा योजना शुरू की गई थी जिसके तहत लगभग चालीस हज़ार अतिरिक्त अमरीकी सैनिक और इराक़ी सुरक्षा बल तैनात किए गए थे.

इराक़ में अमरीकी नेतृत्व में विदेशी सेनाओं की मौजूदगी के बारे में रूबाई ने अनुमान लगाते हुए कहा कि इन सैनिकों की बड़ी संख्या साल 2006 के अंत तक इराक़ छोड़ देगी.

उन्होंने कहा कि इन सैनिकों की ज़्यादादतर संख्या साल 2007 के अंत तक इराक़ से बाहर चले जाएंगी.

रूबाई ने कहा कि साल 2008 के मध्य तक सभी सैनिक इराक़ छोड़ देंगे.

ज़रक़ावीज़रक़ावी के बाद...
ज़रक़ावी की मौत के बाद क्या इराक़ में जातीय हिंसा में कमी आएगी?
ज़ार्का शहरज़रक़ावी का घर ज़रक़ा
अबू मुसाब अल ज़रक़ावी की मौत की ख़बर से उनके शहर ज़रक़ा में मायूसी.
ज़रक़ावीज़रक़ावी का जीवन
अबु मुसाब अल ज़रक़ावी का जीवन तस्वीरों में.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>