|
'इराक़ में अल क़ायदा का ख़ात्मा शुरू' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ सरकार ने कहा है कि कि अल क़ायदा नेता अबू मुसाब अल ज़रक़ावी की मौत के बाद जो दस्तावेज़ बरमाद किए गए हैं उनसे देश में इस संगठन के नेटवर्क को समाप्त करने में महत्वपूर्ण मदद मिलेगी. इराक़ के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोअफ़्फ़ाक अल रूबाई ने कहा है कि दस्तावेज़ों और कंप्यूटर रिकॉर्ड से अल क़ायदा और इसके महत्वपूर्ण सदस्यों के बारे में बहुत मूल्यवान सूचना हासिल हुई है. राजधानी बग़दाद में गुरूवार को पत्रकारों से बातचीत में रूबाई ने कहा, "अब हालात पर हमारा दबदबा है." ग़ौरतलब है कि पिछले सप्ताह बक़ूबा के निकट एक स्थान पर अमरीकी हवाई हमले में ज़रक़ावी की मौत हो गई थी. कहा जाता है कि ज़रक़ावी वहाँ छुपे हुए थे. रूबाई ने कहा कि हमले के बाद वहाँ मलबे से कंप्यूटर की हार्ड ड्राइव, एक लैपटॉप कंप्यूटर और कुछ दस्तावेज़ बरामद हुए थे. उन्होंने कहा कि इन दस्तावेज़ों में अल क़ायदा के नेताओं के नाम और उनके छुपने के ठिकानों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियाँ मिली हैं. रुबाई ने कहा, "हमारा विश्वास है कि इराक़ में अब अल क़ायदा के ख़ात्मे की शुरूआत हो चुकी है. उन्हें अंदाज़ा नहीं है कि इराक़ के सुरक्षा बल कितने ताक़तवर हैं और अब सरकार किस तरह से उन पर हमले करेगी." रूबाई की इस पत्रकार वार्ता से एक दिन पहले ही राजधानी बग़दाद में अभूतपूर्व सुरक्षा योजना शुरू की गई थी जिसके तहत लगभग चालीस हज़ार अतिरिक्त अमरीकी सैनिक और इराक़ी सुरक्षा बल तैनात किए गए थे. इराक़ में अमरीकी नेतृत्व में विदेशी सेनाओं की मौजूदगी के बारे में रूबाई ने अनुमान लगाते हुए कहा कि इन सैनिकों की बड़ी संख्या साल 2006 के अंत तक इराक़ छोड़ देगी. उन्होंने कहा कि इन सैनिकों की ज़्यादादतर संख्या साल 2007 के अंत तक इराक़ से बाहर चले जाएंगी. रूबाई ने कहा कि साल 2008 के मध्य तक सभी सैनिक इराक़ छोड़ देंगे. |
इससे जुड़ी ख़बरें ज़रक़ावी का उत्तराधिकारी 'निशाने पर'13 जून, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में अल क़ायदा का नया प्रमुख 12 जून, 2006 | पहला पन्ना ज़रक़ावी का शव पाने के लिए कोशिश10 जून, 2006 | पहला पन्ना 'घायल होने के बाद जीवित थे ज़रकावी'09 जून, 2006 | पहला पन्ना ज़रक़ावी की मौत के बाद बग़दाद में कर्फ़्यू 09 जून, 2006 | पहला पन्ना बुश और ब्लेयर ने ख़ुशी व्यक्त की08 जून, 2006 | पहला पन्ना अल क़ायदा नेता ज़रक़ावी मारे गए08 जून, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||