|
बग़दाद में अभूतपूर्व सुरक्षा चौकसी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद में लगातार जारी हिंसा को रोकने के प्रयासों के तहत कुछ नए उपाय किए जा रहे हैं. इन उपायों के तहत चालीस हज़ार से ज़्यादा अमरीकी और इराक़ी सैनिक बग़दाद में तैनात किए जा रहे हैं और साथ ही सुरक्षा नाकों पर अतिरिक्त वाहन भी तैयार रखे जा रहे हैं. रात को लगाए जाने वाले कर्फ़्यू की अवधि बढ़ा दी गई है. हालाँकि जब से ये नए उपाय लागू किए गए हैं तब भी हमले जारी रहे और इन हमलों में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई. बग़दाद में बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इन उपायों को लागू करने का मक़सद ख़ासतौर से अल क़ायदा नेता अबू मुसाब अल ज़रक़ावी की मौत का बदला लेने के लिए होने वाले हमलों को रोकना है. ग़ौरतलब है कि अबू मुसाब अल ज़रक़ावी पिछले सप्ताह एक अमरीकी हवाई हमले में मारे गए थे. राजधानी बग़दाद में ये उपाय ऐसे समय में लागू किए गए हैं जब अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने एक दिन पहले ही अचानक बग़दाद का दौरा किया था. उन्होंने इराक़ सरकार के साथ बातचीत भी की थी. बाद में बुश ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने इराक़ी नेताओं को भरोसा दिलाया कि अमरीकी सेनाएँ इराक़ से बाहर तभी जाएंगी जब वहाँ उनकी ज़रूरत ख़त्म हो जाएगी. अमरीकी रक्षा मंत्री डोनाल्ड रम्सफ़ेल्ड ने कहा है कि अमरीकी सैन्य अधिकारी अगले कुछ सप्ताहों में इराक़ी नेताओं के साथ बैठकें करेंगे और इस पर बातचीत करेंगे कि इराक़ में अमरीकी सैनाओं की संख्या में किस तरह से कमी की जा सकती है. | इससे जुड़ी ख़बरें अमरीका 'शांति के लिए सबसे बड़ा ख़तरा'14 जून, 2006 | पहला पन्ना एक और वीडियो की जाँच14 जून, 2006 | पहला पन्ना ज़रक़ावी का उत्तराधिकारी 'निशाने पर'13 जून, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में अल क़ायदा का नया प्रमुख 12 जून, 2006 | पहला पन्ना अब तक छह हज़ार शव पहुँचे मुर्दाघर06 जून, 2006 | पहला पन्ना इस्हाक़ी: अमरीकी सैनिक आरोपमुक्त03 जून, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में रूसी राजनयिक की हत्या03 जून, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में दो पत्रकारों समेत 50 की मौत29 मई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||