|
इराक़ में रूसी राजनयिक की हत्या | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ और रूस के अधिकारियों का कहना है कि राजधानी बग़दाद में रूस के एक राजनयिक की हत्या कर दी गई है और चार लोगों को अगवा कर लिया गया है. ये घटना बग़दाद के मंसूर ज़िले नामक स्थान पर हुई जो रूसी दूतावास के काफ़ी निकट पड़ता है. रूसी दूतावास के एक अधिकारी ने अपने एक राजनयिक की मौत और चार अन्य लोगों के अपहरण की पुष्टि की है. रूसी विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, "बग़दाद से हमें ये सूचना मिली है कि वहाँ अज्ञात हमलावरों ने चार रूसी राजनयिकों का अपहरण कर लिया है और एक राजनयिक की हत्या कर दी गई है. हम मारे गए अपने सहयोगी के नज़दीकी लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं." इराक़ी गृहमंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार घटना तब हुई जब ये कर्मचारी दूतावास से बाहर जा रहे थे. दूतावास के कुछ ही सौ मीटरों के फ़ासले पर एक मिनी बस और एक कार से रास्ता रोक दिया गया. इसके बाद कुछ बंदूकधारियों ने राजनयिक की गाड़ी पर गोलियाँ बरसानी शुरू कर दीं जिसमें एक रूसी राजनयिक की मौत हो गई. अगवा किए गए चारों लोग रूसी नागरिक हैं. उनमें एक व्यक्ति राजनयिक है जबकि तीन दूतावास के कर्मचारी हैं. हमले और अपहरण बग़दाद स्थित मंसूर एक ऐसा इलाक़ा है जहाँ कई देशों के दूतावास हैं और वहाँ इसके पहले भी कई राजनयिकों पर हमले हो चुके हैं. वहाँ संयुक्त अरब अमीरात के एक राजनयिक का भी अपहरण हो गया था और दो सप्ताह तक क़ब्ज़े में रखने के बाद उसे पिछले महीने रिहा किया गया. इससे पहले पिछले वर्ष अल्जीरिया और मोरक्को के दो-दो और मिस्र के एक दूतावास कर्मचारी का अपहरण कर लिया गया था और बाद में उनकी हत्या कर दी गई. वैसे बग़दाद में प्रायः रोज ही आम नागरिकों को अगवा किए जाने की घटनाएँ हो रही हैं जिनके पीछे कई बार फ़िरौती के माध्यम से रकम वसूलना कारण रहा है. हिंसा रूसी राजनयिक की हत्या की ख़बर ऐसे दिन आई है जब इराक़ में फिर हिंसा की घटनाएँ हुई हैं.
इराक़ी पुलिस ने कहा है कि उन्हें बग़दाद से पूर्वोत्तर में 60 किलोमीटर दूर बक़ूबा शहर के पास एक सड़क पर आठ लोगों के शव मिले जिनके सिर कटे हुए थे. मारे गए लोगों की पहचान नहीं हो सकी है लेकिन घटनास्थल पर एक पुर्जी मिली है जिसमें कहा गया है कि आठ में से कम-से-कम एक व्यक्ति को चार शिया डॉक्टरों की हत्या के बदले में मारा गया. एक पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया है कि मारे गए लोगों में से एक व्यक्ति सुन्नी समुदाय का था जो बग़दाद से 30 किलोमीटर उत्तर में तरमिया नामक स्थान पर एक मस्जिद का मौलवी था. एक और पुलिस अधिकारी ने दूसरी समाचार एजेंसी एपी को बताया कि मारे गए पाँच लोग बग़दाद के एक अस्पताल में काम करते थे. इसके अलावा बक़ूबा में एक नाके पर हुए हमले में सात पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है जबकि 10 और लोग घायल हो गए हैं. चरमपंथियों ने वहाँ रॉकेट चालित विस्फोटकों, हथगोलों और अन्य हथियारों से हमला किया. हिंसा की एक और घटना में बग़दाद में अलग-अलग स्थानों पर कम-से-कम चार शव मिले हैं जिनके शरीर पर यातना के निशान मिले हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें इस्हाक़ी: अमरीकी सैनिक आरोपमुक्त03 जून, 2006 | पहला पन्ना 'इस्हाक़ी नरसंहार की भी जाँच होगी'02 जून, 2006 | पहला पन्ना इराक़ के 'एक और नरसंहार' का वीडियो01 जून, 2006 | पहला पन्ना नीतिशास्त्र के सबक़ सीखेंगे सैनिक01 जून, 2006 | पहला पन्ना बसरा में एक माह की आपात स्थिति31 मई, 2006 | पहला पन्ना 'हदीसा की जाँच रिपोर्ट सार्वजनिक होगी'31 मई, 2006 | पहला पन्ना 'एक हज़ार ब्रितानी सैनिकों ने सेना छोड़ी'28 मई, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में दो बम धमाके, 24 की मौत20 मई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||