|
'इस्हाक़ी नरसंहार की भी जाँच होगी' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी सेना का कहना है कि वो इराक़ के इस्हाक़ी शहर की उस घटना की जाँच कर रही है, जिसमें सेना की गोली से कथित रुप से 11 नागरिकों की मौत हो गई थी. सेना का कहना है कि उत्तरी बग़दाद के इशाक़ी शहर में अलक़ायदा के बारे में मिली एक सूचना के बाद उन्होंने एक मकान पर हमला किया था. सेना का कहना है कि मकान ध्वस्त हो गया था और मलबे में चार लोगों के शव मिले थे. लेकिन इराक़ी पुलिस का कहना है कि सेना घर में ज़बरदस्ती घुस गई और परिवार के 11 लोगों को गोली मार दी. इस बीच बीबीसी को एक नया वीडियो मिला है जिससे ऐसा लगता है कि अमरीकी सेनाएँ ही 11 निर्दोष इराक़ी नागरिकों की हत्या की ज़िम्मेदार हैं. इस वीडियो से अमरीकी सेना के दावे को चुनौती मिल सकती है. बग़दाद अमरीकी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल विलियम काल्डवेल का कहना है कि इराक़ में अमरीकी सैनिकों के कथित दुर्व्यवहार की कई घटनाओं की जाँच हो रही है. इसमें इशाक़ के अलावा हदीसा का भी मामला है. उल्लेखनीय है कि अमरीकी सेना इराक़ के एक अन्य शहर हदीसा में एक कथित नरसंहार के आरोपों से अलग जूझ रही है. ऐसे आरोप हैं कि नवंबर,2005 में अमरीकी सैनिकों ने 24 इराक़ी नागरिकों की हत्या कर दी थी. हदीसा नरसंहार का मामला तूल पकड़ने के बाद अमरीकी सरकार ने इस मामले की जाँच रिपोर्ट सार्वजनिक करने का वादा किया है. इराक़ के प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी ने भी घोषणा की थी कि उनकी सरकार अपनी ओर से भी इन आरोपों की जाँच करवाएगी और दोषियों को सज़ा मिलेगी. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ के 'एक और नरसंहार' का वीडियो01 जून, 2006 | पहला पन्ना नीतिशास्त्र के सबक़ सीखेंगे सैनिक01 जून, 2006 | पहला पन्ना बसरा में एक माह की आपात स्थिति31 मई, 2006 | पहला पन्ना 'हदीसा की जाँच रिपोर्ट सार्वजनिक होगी'31 मई, 2006 | पहला पन्ना 'एक हज़ार ब्रितानी सैनिकों ने सेना छोड़ी'28 मई, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में दो बम धमाके, 24 की मौत20 मई, 2006 | पहला पन्ना चरमपंथ का मुक़ाबला करेंगे: मलिकी21 मई, 2006 | पहला पन्ना नई इराक़ी सरकार का स्वागत20 मई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||