|
एक और वीडियो की जाँच | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी मरीन सेना ने कहा है कि वो उस वीडियो टेप के स्रोतों की जाँच कर रही है जिसमें एक मरीन सैनिक को इराक़ी नागरिकों को मारने का गीत गाते हुए दिखाया गया है. मरीन सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि ये वीडियो ग़लत है और मरीन की भावनाओं के ख़िलाफ़ है. इस वीडियो को किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक लोकप्रिय इंटरनेट साइट पर डाला है. इससे पहले भी अमरीकी सैनिकों के इराक़ी कैदियों के साथ दुर्व्यवहार की कई शिकायतें मिल चुकी हैं और उन्हें सही भी पाया गया है. अबू ग़रैब का मामला इसका सबसे बड़ा उदाहरण माना जाता है. इसमें सैनिक की तरह ड्रेस पहने एक व्यक्ति को दिखाया गया है जो अपना परिचय मरीन सैनिक की तरह देता है. उसे भीड़ के सामने गीत गाते दिखाया गया है और भीड़ इससे ख़ुश हो रही है. गीत में इराक़ी नागरिकों, विशेषकर बच्चों को गोली मारे जाने का ज़िक्र है. इसमें इराक़ियों को हाजी कहा गया है. इस वीडियो से ये स्पष्ट नहीं होता कि इसकी शूटिंग कब और कहाँ की गई थी. मरीन सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि इस वीडियो के स्रोतों की जाँच की जा रही है लेकिन अभी ये फ़ैसला नहीं लिया गया है कि इसकी औपचारिक जाँच की जाए या नहीं. | इससे जुड़ी ख़बरें प्रताड़ना पर अमरीका से सवाल-जवाब05 मई, 2006 | पहला पन्ना सवाल जवाब: क़ैदियों के साथ दुर्व्यवहार15 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना दुर्व्यवहार के मामले बर्दाश्त नहीं :अमरीका17 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना दुर्व्यवहार मामले में लिंडी दोषी पाई गई27 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना दुर्व्यवहार के तीन और मामले सामने आए13 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना अब़ू ग़रैब में दुर्व्यहार का एक और मामला20 अगस्त, 2004 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||