|
इराक़ में दो पत्रकारों समेत 50 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में हुए कई बम धमाकों में क़रीब 50 लोग मारे गए हैं. एक धमाके में अमरीकी टीवी नेटवर्क सीबीएस के लिए काम करने वाले दो ब्रितानी पत्रकार भी मारे गए. राजधानी बग़दाद के सुन्नी अरब ज़िले में हुए दो कार बम धमाकों में 17 लोग मारे गए. जबकि निकट के एक शिया इलाक़े में सात लोगों की धमाके में मौत हो गई. बग़दाद के उत्तर ख़ालिस शहर में 11 बस यात्रियों की उस समय मौत हो गई, जब उनकी बस बम धमाके की चपेट में आ गई. माना जा रहा है कि सभी लोग ईरानी संगठन मुजाहिदीन-ए-ख़ल्क़ के लिए काम करते थे. ब्रितानी पत्रकारों की मौत उस समय हुई जब एक अमरीकी सैनिक इकाई पर हमला हुआ. ये पत्रकार इस सैनिक यूनिट के साथ राजधानी बग़दाद की ओर जा रहे थे. पत्रकारों की मौत सीबीएस के लिए काम करने वाले कैमरामैन पॉल डगलस और साउंडमैन जेम्स ब्रोलैन की मौत हो गई. जबकि सीबीएस के संवाददाता किम्बरली डोज़ियर गंभीर रूप से घायल हो गए. डोज़ियर पहले बीबीसी वर्ल्ड सर्विस रेडियो के लिए काम कर चुके हैं. इसी हमले में एक अमरीकी सैनिक अधिकारी और एक इराक़ी अनुवादक की भी मौत हो गई. सोमवार को हुई एक अन्य घटना में एक मिनीबस में विस्फोट होने से सात लोग मारे गए. समाचार एजेंसी एपी के अनुसार बग़दाद में सुन्नियों की अबू हनिफ़ा मस्जिद के पास खड़ी एक कार में भी विस्फोट हुआ जिसमें कम से कम नौ लोग मारे गए और 25 घायल हो गए. इस बीच ब्रितानी रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि रविवार को बसरा में हुए बम धमाके में दो ब्रितानी सैनिकों की मौत हो गई है. इसके साथ ही मई महीने में इराक़ में मारे जाने वाले ब्रितानी सैनिकों की संख्या नौ हो गई है. मई में इससे पहले पाँच ब्रितानी सैनिक एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए थे जबकि दो सैनिकों की बम धमाके में मौत हो गई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें 'एक हज़ार ब्रितानी सैनिकों ने सेना छोड़ी'28 मई, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में दो बम धमाके, 24 की मौत20 मई, 2006 | पहला पन्ना चरमपंथ का मुक़ाबला करेंगे: मलिकी21 मई, 2006 | पहला पन्ना सद्दाम के ख़िलाफ़ औपचारिक आरोप तय15 मई, 2006 | पहला पन्ना नई इराक़ी सरकार का स्वागत20 मई, 2006 | पहला पन्ना नई इराक़ी सरकार का गठन20 मई, 2006 | पहला पन्ना जवाद अल मलिकी का जीवन परिचय22 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||