BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 13 जून, 2006 को 03:17 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ज़रक़ावी का उत्तराधिकारी 'निशाने पर'
राष्ट्रपति बुश
राष्ट्रपति बुश इराक़ के विषय में गंभीर मंत्रणा कर रहे हैं
अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने ऐलान किया है कि इराक़ में अल क़ायदा नेता अबू मुसाब अल ज़रक़ावी के उत्तराधिकारी का नाम भी न्याय के दायरे में लानेवाली अमरीकी प्रशासन की सूची में डाल दिया जाएगा.

राष्ट्रपति बुश इस बात पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे कि अल क़ायदा ने ज़रक़ावी की जगह इराक़ में नए नेता की नियुक्ति कर दी है.

जॉर्ज बुश अपने वरिष्ठ सलाहकारों के साथ कैंप डेविड में इराक़ के भविष्य पर दो दिनों की गंभीर चर्चा कर रहे हैं.

इस चर्चा में मंगलवार को इराक़ के प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी भी वीडियो लिंक के ज़रिए शामिल होंगे.

बीबीसी के वाशिंगटन संवाददाता का कहना है कि यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब ज़रक़ावी की मौत और इराक़ में कैबिनेट मंत्रियों की नियुक्तियों के बाद अमरीकी प्रशासन में उम्मीद का माहौल जगा है.

हालांकि एक वरिष्ठ सलाहकार डैन बार्टलेट का कहना है कि अब भी स्थिति गंभीर है.

नया नेता

ग़ौरतलब है कि अल क़ायदा ने इराक़ में अबू मुसाब अल ज़रक़ावी की मौत के बाद नए प्रमुख की नियुक्ति की घोषणा की है.

पिछले सप्ताह अमरीकी हवाई हमले में ज़रक़ावी की मौत हो गई थी और उनके स्थान पर शेख अबू हमज़ा अल मुहाजिर को नियुक्त किया गया है.

इस्लामी चरमपंथियों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली एक इंटरनेट वेबसाइट के एक संदेश के अनुसार ज़रक़ावी के स्थान पर शेख अबू हमज़ा अल मुहाजिर को इराक़ में अल क़ायदा का नया नेता बनाया गया है.

ज़रक़ावी
ज़रक़ावी की मौत को अमरीका बड़ी उपलब्धि मान रहा है

संदेश में कहा गया है कि मुहाजिर " जानकार" हैं और संघर्ष का उनका एक इतिहास है.

वेबसाइट पर जारी बयान में इराक़ में अल क़ायदा के हवाले से कहा गया है कि मुहाजिर के नाम पर " सर्वसम्मति " थी.

बयान में कहा गया है कि ' मुहाजिर एक अच्छे भाई हैं और जिहाद का उन्हें अच्छा ख़ासा अनुभव है. उनका एक इतिहास है. हम अल्लाह से प्रार्थना करते हैं कि मुहाजिर उस कार्य को अंजाम दे सकें जिसे अबू मुसाब अल ज़रक़ावी ने शुरु किया था. '

कम जानकारी

हालांकि विश्लेषकों के अनुसार मुहाजिर के बारे में बहुत कम जानकारी है और ये छद्म नाम भी हो सकता है.

अल क़ायदा के बारे में जानकारी रखने वालों का कहना है कि अल मुहाजिर नाम से ऐसा लगता है यह व्यक्ति इराक़ी नहीं है. अरबी में मुहाजिर का अर्थ बाहरी व्यक्ति होता है.

बीबीसी के सुरक्षा मामलों के संवाददाता फ्रैंक गार्डनर का कहना है कि ज़रक़ावी जैसे हिंसक नेता की मौत के बाद भी अल क़ायदा ने साफ़ किया है कि वह अपनी कार्रवाई जारी रखेगा.

ज़रक़ावी
इराक़ में कई हिंसक घटनाओं के लिए ज़रक़ावी ज़िम्मेदार माने जाते हैं

जानकारों के अनुसार अब यह देखना होगा कि अल क़ायदा इराक़ में शिया मुस्लिमों के ख़िलाफ़ अपने अभियान को जारी रखता है या फिर सभी इराक़ियों के बीच समर्थन हासिल करने के लिए केवल अमरीका और विदेशी सैनिकों पर हमले करता है.

इधर अमरीकी अधिकारियों ने सफ़ाई दी है कि ज़रक़ावी की मौत हवाई हमले में लगी चोटों के कारण ही हुई है.

ज़रक़ावी के शव की जाँच पड़ताल के बाद अमरीकी सैन्य डॉक्टर स्टीव जोंस ने पत्रकारों को बताया कि ज़रक़ावी की मौत का कारण बम से लगी चोटें थीं और मारपीट या गोली मारे जाने का कोई निशान नहीं था.

अमरीकी अधिकारियों ने एक प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से कई अख़बारों में छपी इन ख़बरों का खंडन किया कि ज़रक़ावी की मौत से पहले अमरीकी सैनिकों ने उनके साथ मारपीट की थी.

ज़रक़ावीज़रक़ावी के बाद...
ज़रक़ावी की मौत के बाद क्या इराक़ में जातीय हिंसा में कमी आएगी?
ज़रक़ावीकुख्यात चरमपंथी
ज़रक़ावी को अनेक बम हमलों और हत्याओं से जोड़ कर देखा जाता था.
ज़ार्का शहरज़रक़ावी का घर ज़रक़ा
अबू मुसाब अल ज़रक़ावी की मौत की ख़बर से उनके शहर ज़रक़ा में मायूसी.
ज़रक़ावीज़रक़ावी का जीवन
अबु मुसाब अल ज़रक़ावी का जीवन तस्वीरों में.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>