BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 10 जून, 2006 को 17:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ज़रक़ावी का शव पाने के लिए कोशिश
ज़रक़ावी का चित्र
ज़रक़ावी के बारे में जॉर्डन में अलग-अलग राय हैं
जॉर्डन की संसद के कुछ इस्लामी सांसदों ने कहा है कि वे इराक़ में अल क़ायदा के नेता अबू मुसाब अल ज़रक़ावी के शव को दफ़नाने के लिए जॉर्डन लाए जाने के लिए कोशिश करेंगे.

ग़ौरतलब है कि ज़रक़ावी की इराक़ में राजधानी बग़दाद के उत्तर में बक़ूबा शहर के पास बुधवार रात को एक अमरीकी हमले में मौत हो गई थी.

इस बीच शनिवार को ज़रक़ावी के शव का पोस्टमॉर्टम किया गया जिसके लिए दो अमरीकी डॉक्टर विशेष रूप से बुलाए गए.

जॉर्डन के इस्लामिक एक्शन फ्रंट के सांसदों ने ज़रक़ावी के परिजनों से शनिवार को मुलाक़ात करके शोक व्यक्त किया और साथ ही वादा किया के वे ज़रक़ावी का शव जॉर्डन में दफ़नाने के लिए लाने की कोशिश करेंगे.

ज़रक़ावी के कुछ परिजन उन्हें शहीद क़रार दे रहे हैं.

जॉर्डन के अधिकारी पहले ही कह चुके हैं कि वे ज़रक़ावी के शव को देश में लाने की इजाज़त नहीं देंगे क्योंकि "इससे जॉर्डन की भूमि अपवित्र हो जाएगी."

पिछले साल जार्डन की राजधानी अम्मान के होटलों में तीन बम हमले हुए थे जिसमें 60 से अधिक लोग मारे गए थे.

बहुत से लोगों के दिलों में उस हादसे की दर्दनाक यादें ताज़ा हैं. कुछ लोगों का कहना है कि वे बम धमाके ज़रक़ावी ने ही कराए थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
ज़रक़ावी की मौत के बाद?
08 जून, 2006 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>