|
इराक़ी शहर रमादी की क़िलेबंदी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में रमादी शहर के दक्षिणी इलाक़ों में अमरीकी और इराक़ी सैनिकों ने चौकियाँ बनाई हैं ताकि विद्रोहियों को सहायता न पहुँच पाए. इसके लिए हज़ारों की संख्या में अमरीकी और इराक़ी सैनिक तैनात किए गए हैं. रमादी राजधानी बग़दाद से पश्चिम में स्थित है. नई चौकियाँ स्थापित करने से इराक़ी सैनिक अपनी गश्त तेज़ कर पाएँगे. माना जा रहा है कि चौकियाँ बनाने का मक़सद शहर के मुख्य प्रवेश मार्ग पर निगरानी रखना है. अमरीकी सैनिक कमांडर ने इन अटकलों का ख़ारिज किया है कि शहर में किसी बड़ी सैनिक कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. इलाक़ा न छोड़ने की अमरीकी सैनिकों की अपील के बावजूद बड़ी संख्या में लोग इलाक़े से पलायन कर रहे हैं. मक़सद शनिवार रात को इराक़ी और अमरीकी सैनिकों ने रमादी शहर के बाहरी इलाक़ों में चौकियाँ बनानी शुरू कर दी थी. एक अमरीकी अधिकारी ने बताया है कि उन्हें किसी तरह के विरोध का सामना नहीं करना पड़ा है.
एक ब्रिगेड कमांडर ने भी स्पष्ट किया कि इसका मक़सद निगरानी बढ़ाना और विद्रोहियों की सप्लाई लाइन काटना है. हालाँकि कई महीनों से ऐसी अफ़वाहें भी हैं कि अमरीका फ़लूजा की तरह यहाँ बड़ी सैनिक कार्रवाई की तैयारी कर रहा है. फ़लूजा में नवंबर 2004 में अमरीकी सैनिक कार्रवाई में हज़ारों लोग मारे गए थे और बड़ी संख्या में लोग शहर से भाग गए थे. रमादी से भी कई लोग चले गए हैं. लेकिन अमरीकी सैनिक घूम-घूम कर लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे शहर छोड़कर न जाए. वे यह भी स्पष्ट कर रहे हैं कि किसी बड़ी सैनिक कार्रवाई की कोई योजना नहीं है. माना जाता है कि रमादी के कई ज़िलों पर विद्रोहियों का नियंत्रण है. रमादी में बम धमाके और गोलीबारी दिनचर्या का हिस्सा हो गई है. शहर के कई हिस्सों में तो गठबंधन सैनिक जा नहीं पाते. | इससे जुड़ी ख़बरें सुरक्षा के बावजूद बग़दाद में कई हमले17 जून, 2006 | पहला पन्ना शिया मस्जिद में धमाका, 11 की मौत16 जून, 2006 | पहला पन्ना ज़रकावी के बाद सैन्य अभियान तेज़15 जून, 2006 | पहला पन्ना 'इराक़ में अल क़ायदा का ख़ात्मा शुरू'15 जून, 2006 | पहला पन्ना एक और वीडियो की जाँच14 जून, 2006 | पहला पन्ना बग़दाद में अभूतपूर्व सुरक्षा चौकसी14 जून, 2006 | पहला पन्ना ज़रक़ावी का उत्तराधिकारी 'निशाने पर'13 जून, 2006 | पहला पन्ना किरकुक में बम धमाके, 16 मरे13 जून, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||