|
शिया मस्जिद में धमाका, 11 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में राजधानी बग़दाद की एक शिया मस्जिद में हुए आत्मघाती बम धमाके में कम से कम 11 लोग मारे गए हैं और 20 घायल हैं. बग़दाद की पुलिस का कहना है कि एक आत्मघाती हमलावर ने शुक्रवार की नमाज़ के लिए जा रहे लोगों के बीच बम का धमाका कर दिया. बग़दाद के पश्चिम में स्थित बुराथा मस्जिद करामिया ज़िले के क़रीब है, जो शिया बहुल आबादी वाला क्षेत्र है. इस मस्जिद की दीवारें काफ़ी मज़बूत हैं और यहाँ सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी रहती है. मस्जिद के इमाम और इराक़ी संसद में वरिष्ठ शिया सदस्य शेख़ जलाल अल-दीन अल-सहीर ने बीबीसी को बताया है कि उन्हें निशाना बनाया गया था. उन्होंने इस हमले के लिए इराक़ में सक्रिय अल क़ायदा को ज़िम्मेदार ठहराया है. इसी साल सात अप्रैल को भी इस मस्जिद पर हमला हुआ था. उस समय चार आत्मघाती हमलावरों के हमले में 90 लोग मारे गए थे. सुरक्षा व्यवस्था बग़दाद से बीबीसी संवाददाता का कहना है कि शुक्रवार की नमाज़ के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पुख़्ता करने के लिए सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक बग़दाद में गाड़ियों पर पाबंदी लगाई गई है. बुधवार से राजधानी बग़दाद में शुरू हुए व्यापक सुरक्षा अभियान के बाद यह पहला बड़ा हमला है. इसी क्रम में शुक्रवार को गाड़ियों की आवाजाही पर भी पाबंदी लगाई गई है. सरकार को पहले से ही आशंका है कि अबू मुसाब अल ज़रक़ावी की मौत के बाद हिंसा की घटनाओं में बढ़ोत्तरी हो सकती है. पिछले सप्ताह बक़ूबा में अमरीकी सेना की कार्रवाई में ज़रक़ावी मारे गए थे. राजधानी बग़दाद में शुरू हुए सुरक्षा अभियान का मक़सद था हमलों को रोकना. हालाँकि गुरुवार को भी बग़दाद के दक्षिण-पश्चिम में हुए एक बम धमाके में तीन लोग मारे गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें ज़रकावी के बाद सैन्य अभियान तेज़15 जून, 2006 | पहला पन्ना 'इराक़ में अल क़ायदा का ख़ात्मा शुरू'15 जून, 2006 | पहला पन्ना एक और वीडियो की जाँच14 जून, 2006 | पहला पन्ना बग़दाद में अभूतपूर्व सुरक्षा चौकसी14 जून, 2006 | पहला पन्ना ज़रक़ावी का उत्तराधिकारी 'निशाने पर'13 जून, 2006 | पहला पन्ना किरकुक में बम धमाके, 16 मरे13 जून, 2006 | पहला पन्ना बुश ने अचानक इराक़ का दौरा किया13 जून, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में अल क़ायदा का नया प्रमुख 12 जून, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||