|
बुश ने अचानक इराक़ का दौरा किया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश अचानक इराक़ दौरे के तहत बग़दाद पहुँचे हैं. जॉर्ज बुश ने इराक़ के प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी से मुलाकात की है. जॉर्ज बुश ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इराक़ 'आतंक के ख़िलाफ़ जंग' का हिस्सा है और इराक़ को अमरीका का समर्थन मिलता रहेगा. जॉर्ज बुश ने कहा कि जब अमरीका कोई वादा करता है तो उसे निभाता है. बुश का कहना था कि इराक़ की सफलता अमरीका के हित में है. जॉर्ज बुश और नूरी अल मलिकी ने अमरीकी दूतावास में कड़ी सुरक्षा वाले ग्रीन ज़ोन में मुलाकात की. बुश बग़दाद हवाईअड्डे से हेलीकॉप्टर के ज़रिए अमरीकी दूतावास आए. अचानक बग़दाद पहुँचे जॉर्ज बुश से मिलकर नूरी अल मलिकी ने कहा, "आपको यहाँ देखकर अच्छा लगा. " और जॉर्ज बुश का जवाब आया, "मेरे स्वागत के लिए शुक्रिया" जॉर्ज बुश के करीब पाँच घंटे बग़दाद में रहने की संभावना है. कड़ी सुरक्षा नवंबर 2003 के बाद बुश पहली बार इराक़ के दौरे पर आए हैं. जॉर्ज बुश के दौरे को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. जॉर्ज बुश अपने वरिष्ठ सलाहकारों के साथ कैंप डेविड में इराक़ के भविष्य पर दो दिनों की चर्चा कर रहे थे और आज उम्मीद की जा रही थी कि वे नूरी अल मलिकी के साथ वीडियो कॉंफ़्रेंस करेंगे. लेकिन अचानक ही जॉर्ज बुश बग़दाद पहुँच गए हैं. इससे पहले कैंप डेविड में जॉर्ज बुश ने कहा था कि इराक़ में अल क़ायदा नेता अबू मुसाब अल ज़रक़ावी के उत्तराधिकारी का नाम भी न्याय के दायरे में लानेवाली अमरीकी प्रशासन की सूची में डाल दिया जाएगा. संवाददाताओं का कहना है कि अमरीकी राष्ट्रपति इराक़ सरकार से ये कहेंगे कि वो अपना प्रभुत्व बनाने में देर न करे और इराक़ियों का विश्वास जीते. जॉर्ज बुश इराक़ी राष्ट्रपति जलाल तालबानी, इराक़ी संसद के सभापति और सांस्कृतिक, शैक्षिक और व्यापारिक जगत से जुड़े इराक़ियों से भी मिलेंगे. विशेष अभियान जॉर्ज बुश का दौरा चरमपंथी नेता अबू मुसाब अल ज़रकावी की मौत के छह दिन बाद किया गया है. ज़रकावी की मौत के बाद बग़दाद में एक विशेष अभियान भी शुरू किया गया है. इसमें रात नौ बजे से लेकर सुबह छह बजे तक कर्फ़्यू और शुक्रवार को दोपहर में वाहनों की आवाजाही पर रोक शामिल है. शुक्रवार को वाहनों पर रोक इसलिए लगाई गई है ताकि नमाज़ के दौरन हमले न हों. इससे पहले मंगलवार को किरकुक शहर में हुए धमाकों में कम से कम 16 लोग मारे गए. इस बीच नूरी अल मलिकी ने बग़दाद के साठ लाख लोगों की सुरक्षा के लिए बनाई गई एक योजना के बारे में कुछ जानकारी दी है. मलिकी ने कहा है कि योजना के बारे में विस्तार से इस हफ़्ते बताया जाएगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें किरकुक में बम धमाके, 16 मरे13 जून, 2006 | पहला पन्ना ज़रक़ावी का उत्तराधिकारी 'निशाने पर'13 जून, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में अल क़ायदा का नया प्रमुख 12 जून, 2006 | पहला पन्ना ज़रक़ावी का शव पाने के लिए कोशिश10 जून, 2006 | पहला पन्ना 'घायल होने के बाद जीवित थे ज़रकावी'09 जून, 2006 | पहला पन्ना ज़रक़ावी की मौत के बाद बग़दाद में कर्फ़्यू 09 जून, 2006 | पहला पन्ना बुश और ब्लेयर ने ख़ुशी व्यक्त की08 जून, 2006 | पहला पन्ना अल क़ायदा नेता ज़रक़ावी मारे गए08 जून, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||