|
ईरान पर विद्रोहियों की मदद का आरोप | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में तैनात अमरीकी सेना के प्रमुख ने ईरान पर आरोप लगाया है कि वह शिया विद्रोहियों को समर्थन दे रहा है. जनरल जॉर्ज केसी का कहना है कि ईरान इराक़ के शिया विद्रोही गुटों को हथियार और प्रशिक्षण दे रहा है और यह हाल में बढ़ा है. हालांकि अमरीका के पास ऐसा कोई पुख्ता सबूत नहीं है कि ईरान सीधे हस्तक्षेप कर रहा है लेकिन अमरीकी अधिकारियों का कहना है कि ईरान छुपे तौर से अमरीकी सेनाओं पर हमला करनेवालों को मदद कर रहा है. अमरीका ने पहले भी कई बार ईरान पर आरोप लगाया है कि वह इराक़ के शिया गुटों की मदद कर रहा है लेकिन वह इस बारे में कोई पुख्ता सबूत पेश नहीं कर पाया है. जनरल केसी ने कहा कि इसका आधार ख़ुफ़िया सूचनाएं हैं. उनका कहना था, '' शिया गुटों को ख़ासकर जनवरी से ईरान के समर्थन में बढोत्तरी हुई है.'' जनरल केसी ने कहा कि इराक़ की जटिल स्थित के कारणों में से एक ईरान का प्रभाव भी है. उनका कहना था कि शिया गुटों को ईरान और शायद लेबनान में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. दूसरी ओर ईरान ने अमरीका पर आरोप लगाया है कि वह परमाणु कार्यक्रम को लेकर चल रही कूटनीतिक खींचतान का लाभ उठाना चाहता है. इधर इराक़ से अमरीकी सैनिकों की वापसी के दो प्रस्ताव अमरीकी सीनेट में नामंज़ूर कर दिए गए हैं. दोनों प्रस्ताव डेमोक्रेट सांसदों की ओर से रखे गए थे और राष्ट्रपति बुश की रिपब्लिकन पार्टी ने इनका विरोध किया. इन दो प्रस्तावों में से एक में अगले साल के मध्यतक इराक़ से अमरीकी सेना को हटा लेने का प्रस्ताव था जबकि दूसरे में सेना को चरणबद्ध ढंग से हटाने की बात कही गई थी. ग़ौरतलब है कि इस समय इराक़ में लगभग एक लाख 27 हज़ार अमरीकी सैनिक तैनात हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ से सेना की वापसी के प्रस्ताव गिरे22 जून, 2006 | पहला पन्ना अमरीकी सैनिकों पर हत्या के आरोप22 जून, 2006 | पहला पन्ना सद्दाम मामले में वकील की हत्या21 जून, 2006 | पहला पन्ना बग़दाद में 80 कर्मचारियों का अपहरण21 जून, 2006 | पहला पन्ना दो अमरीकी सैनिकों के शव मिले20 जून, 2006 | पहला पन्ना अमरीकी सैनिकों पर हत्या का आरोप 19 जून, 2006 | पहला पन्ना सुरक्षा के बावजूद बग़दाद में कई हमले17 जून, 2006 | पहला पन्ना ज़रकावी के बाद सैन्य अभियान तेज़15 जून, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||