|
बग़दाद में 80 कर्मचारियों का अपहरण | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तरी बग़दाद में बंदूकधारियों ने काम करने के बाद घर जा रहे दो फ़ैक्ट्रियों के कम से कम 80 इराक़ी कर्मचारियों का अपहरण कर लिया है. कर्मचारी बसों में बैठकर घर जाने की तैयारी कर रहे थे. अपहरण की यह घटना जहाँ हुई है वह एक सरकारी फ़ैक्ट्री है. इस फ़ैक्ट्री में चार हज़ार कर्मचारी हैं. समाचार एजेंसी रॉयटर ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि अपहृत कर्मचारियों की संख्या सौ तक या इससे अधिक हो सकती है. घटना अधिकारियों के अनुसार कर्मचारी बसों और मिनी बसों में घर जाने की तैयारी कर रहे थे. उसी समय चार वाहन वहाँ आकर रुके और उसमें से कोई चालीस-पैंतालिस बंदूकधारी उतरे और उन्होंने दो बसों और एक मिनी बस में घुस गए. उन्होंने महिलाओं को नीचे उतार दिया और पुरुषों को लेकर चले गए. ख़बरें हैं कि अपहृत बसों में से एक के यात्रियों ने अपहरणकर्ता का विरोध किया और उसके हथियार छीन लिए. ये अपहरणकर्ता घटना स्थल से भाग गया. शेष कर्मचारियों के बारे में अब तक कोई सूचना नहीं मिली है. इराक़ी पुलिस ने अपहरण के उद्देश्य के बारे में कुछ नहीं कहा है. जिन फ़ैक्ट्रियों, हतीन और नस्र के कर्मचारियों का अपहरण हुआ है वहाँ सद्दाम हुसैन के शासनकाल में सैन्य उत्पादन होता था लेकिन बाद में उन्हें असैनिक उत्पादन में लगा दिया गया. इराक़ में हाल के दिनों में हुई सामूहिक अपहरण की घटनाओं की ये ताज़ा कड़ी है. इससे पहले अपहृत लोगों को या तो फ़िरौती वसूलने के बाद छोड़ा गया या फिर मार डाला गया. इससे पहले सामूहिक अपहरण की घटनाएँ मार्च और मई में हुई थीं. | इससे जुड़ी ख़बरें सद्दाम मामले में वकील की हत्या21 जून, 2006 | पहला पन्ना दो अमरीकी सैनिकों के शव मिले20 जून, 2006 | पहला पन्ना इराक़ी शहर रमादी की क़िलेबंदी18 जून, 2006 | पहला पन्ना सुरक्षा के बावजूद बग़दाद में कई हमले17 जून, 2006 | पहला पन्ना बग़दाद में अभूतपूर्व सुरक्षा चौकसी14 जून, 2006 | पहला पन्ना बुश ने अचानक इराक़ का दौरा किया13 जून, 2006 | पहला पन्ना बग़दाद में 50 लोगों का अपहरण05 जून, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में मज़दूरों का अपहरण करके हत्या14 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||