|
बग़दाद में 50 लोगों का अपहरण | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में सुरक्षा अधिकारियों ने कहा है कि कुछ बंदूकधारियों ने बग़दाद में कम से कम 50 लोगों का अपहरण कर लिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक बंदूकधारी करीब 13 कारों में सवार होकर आए और उन्होंने पुलिस या कमांडो की वर्दी पहनी हुई थी. बताया जा रहा है कि अपहरण की ये घटना सालिहिया स्ट्रीट पर हुई. इस सड़क के आसपास कई ट्रेवल एजेंसियाँ हैं जो जॉर्डन और सीरिया घूमाने ले जाती हैं. अगवा किए गए लोगों में इन एजेंसियों के कर्मचारी और वहाँ आए ग्राहक बताए जा रहे हैं. एक प्रत्यक्षदर्शी हैदर मोहम्मद एलिबी ने बताया, "अपहरणकर्ताओं ने कंपनियों और आस पास की दुकानों के सभी कर्मचारियों को उठा लिया, उन्होंने कोई कारण नहीं बताया, बाद में पुलिस आई पर कुछ नहीं किया." बीबीसी संवाददाता का कहना है कि अभी भी भ्रम की स्थिति बनी हुई है और किसी संगठन ने अपहरण की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. इराक़ी सरकार या गठबंधन सेना की योजनाओं पर काम करने वाले नागरिक अकसर इस तरह के अपहरण का शिकार होते हैं. उधर अमरीकी सेना ने सोमवार को बताया है कि शुक्रवार को बक़ूबा के पास जो तीन नागरिक मारे गए थे उनकी मौत एक अभ्यास सत्र के दौरान हुई थी. एक बयान में कहा गया है कि बक़ूबा के पास हिबहिब के करीब एक अमरीकी सैन्य अड्डे से गोलियाँ चलाई गई थीं जो एक इमारत में जा लगीं. इससे दो इराक़ियों की तुरंत मौत हो गई जबकि एक अन्य की बाद में मौत हो गई. ये जानकारी ऐसे समय दी गई है जब अमरीकी सैनिकों द्वारा इराक़ी नागरिकों के मारे जाने के आरोपों की जाँच हो रही है. पिछले हफ़्ते इराक़ी प्रधानमंत्री नूरी अली मलिकी ने उन ख़बरों पर चिंता जताई थी जिसमें अमरीकी सैनिकों द्वारा ग़लती से नागरिकों को मारने के बातें सामने आई हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ में रूसी राजनयिक की हत्या03 जून, 2006 | पहला पन्ना बसरा में बम धमाका, 27 की मौत03 जून, 2006 | पहला पन्ना इस्हाक़ी: अमरीकी सैनिक आरोपमुक्त03 जून, 2006 | पहला पन्ना इस्हाक़ी रिपोर्ट सरकार ने ख़ारिज की03 जून, 2006 | पहला पन्ना नीतिशास्त्र के सबक़ सीखेंगे सैनिक01 जून, 2006 | पहला पन्ना बसरा में एक माह की आपात स्थिति31 मई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||