BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 05 जून, 2006 को 10:41 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बग़दाद में 50 लोगों का अपहरण
इराक़
बताया जा रहा है कि कई ट्रेवल एजेंसियों के कर्मचारियों को अगवा किया गया है
इराक़ में सुरक्षा अधिकारियों ने कहा है कि कुछ बंदूकधारियों ने बग़दाद में कम से कम 50 लोगों का अपहरण कर लिया है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक बंदूकधारी करीब 13 कारों में सवार होकर आए और उन्होंने पुलिस या कमांडो की वर्दी पहनी हुई थी.

बताया जा रहा है कि अपहरण की ये घटना सालिहिया स्ट्रीट पर हुई. इस सड़क के आसपास कई ट्रेवल एजेंसियाँ हैं जो जॉर्डन और सीरिया घूमाने ले जाती हैं.

अगवा किए गए लोगों में इन एजेंसियों के कर्मचारी और वहाँ आए ग्राहक बताए जा रहे हैं.

एक प्रत्यक्षदर्शी हैदर मोहम्मद एलिबी ने बताया, "अपहरणकर्ताओं ने कंपनियों और आस पास की दुकानों के सभी कर्मचारियों को उठा लिया, उन्होंने कोई कारण नहीं बताया, बाद में पुलिस आई पर कुछ नहीं किया."

 अपहरणकर्ताओं ने कंपनियों और आस पास की दुकानों के सभी कर्मचारियों को उठा लिया, उन्होंने कोई कारण नहीं बताया, बाद में पुलिस आई पर कुछ नहीं किया
प्रत्यक्षदर्शी

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि अभी भी भ्रम की स्थिति बनी हुई है और किसी संगठन ने अपहरण की ज़िम्मेदारी नहीं ली है.

इराक़ी सरकार या गठबंधन सेना की योजनाओं पर काम करने वाले नागरिक अकसर इस तरह के अपहरण का शिकार होते हैं.

उधर अमरीकी सेना ने सोमवार को बताया है कि शुक्रवार को बक़ूबा के पास जो तीन नागरिक मारे गए थे उनकी मौत एक अभ्यास सत्र के दौरान हुई थी.

एक बयान में कहा गया है कि बक़ूबा के पास हिबहिब के करीब एक अमरीकी सैन्य अड्डे से गोलियाँ चलाई गई थीं जो एक इमारत में जा लगीं.

इससे दो इराक़ियों की तुरंत मौत हो गई जबकि एक अन्य की बाद में मौत हो गई.

ये जानकारी ऐसे समय दी गई है जब अमरीकी सैनिकों द्वारा इराक़ी नागरिकों के मारे जाने के आरोपों की जाँच हो रही है.

पिछले हफ़्ते इराक़ी प्रधानमंत्री नूरी अली मलिकी ने उन ख़बरों पर चिंता जताई थी जिसमें अमरीकी सैनिकों द्वारा ग़लती से नागरिकों को मारने के बातें सामने आई हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
बसरा में बम धमाका, 27 की मौत
03 जून, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>