BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 03 जून, 2006 को 18:37 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बसरा में बम धमाका, 27 की मौत
बसरा में ब्रितानी सैनिक तैनात हैं
बसरा में हाल के दिनों में हिंसा में तेज़ी आई है
इराक़ के दक्षिणी शहर बसरा में एक ताक़तवर कार बम धमाका हुआ है जिसमें कम से कम 27 लोग मारे गए और अनेक घायल हो गए.

यह विस्फोट बसरा के मुख्य बाज़ार में दोपहर को हुआ जब वहाँ लोगों की भारी भीड़ थी.

लोग रोज़मर्रा के सामान की ख़रीदारी कर रहे थे.

यह बम धमाका ऐसे समय में हुआ है जब तीन दिन पहले ही प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी ने बसरा का दौरा किया था और शांति स्थापना के मक़सद से एक महीने के लिए बसरा इलाक़े में आपात स्थिति की घोषणा की थी.

बसरा में हिंसा में बढ़ोतरी को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस और सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं.

इराक़ में एक बीबीसी संवाददाता का कहना है कि शनिवार को हुआ बम धमाका प्रधानमंत्री की सुरक्षा योजना को एक तरह से चुनौती सी नज़र आता है.

ग़ौरतलब है कि बसरा को इराक़ में आमतौर पर शांतिपूर्ण माना जाता था लेकिन हाल के दिनों में वहाँ हिंसा में तेज़ी आई है.

शनिवार को ही राजधानी बग़दाद में रूस के एक राजनयिक की हत्या कर दी गई और चार लोगों को अगवा कर लिया गया.

ये घटना बग़दाद के मंसूर ज़िले नामक स्थान पर हुई जो रूसी दूतावास के काफ़ी निकट पड़ता है.

रूसी दूतावास के एक अधिकारी ने अपने एक राजनयिक की मौत और चार अन्य लोगों के अपहरण की पुष्टि की है.

रूसी विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, "बग़दाद से हमें ये सूचना मिली है कि वहाँ अज्ञात हमलावरों ने चार रूसी राजनयिकों का अपहरण कर लिया है और एक राजनयिक की हत्या कर दी गई है. हम मारे गए अपने सहयोगी के नज़दीकी लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं."

इराक़ी गृहमंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार घटना तब हुई जब ये कर्मचारी दूतावास से बाहर जा रहे थे.

दूतावास के कुछ ही सौ मीटरों के फ़ासले पर एक मिनी बस और एक कार से रास्ता रोक दिया गया.

इसके बाद कुछ बंदूकधारियों ने राजनयिक की गाड़ी पर गोलियाँ बरसानी शुरू कर दीं जिसमें एक रूसी राजनयिक की मौत हो गई.

अगवा किए गए चारों लोग रूसी नागरिक हैं. उनमें एक व्यक्ति राजनयिक है जबकि तीन दूतावास के कर्मचारी हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>