|
सद्दाम मामले में वकील की हत्या | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन पर मुक़दमे में उनका पक्ष रख रहे एक प्रमुख वकील की बग़दाद में हत्या कर दी गई है. बग़दाद में पुलिस के अनुसार सद्दाम के वकीलों में से एक खामिस अल-ओबैदि की गोली मार कर हत्या की गई है. उनका शव बरामद कर लिया गया है. इराक़ के सरकारी टेलीविज़न के अनुसार अल-ओबैदि की हत्या चरमपंथियों ने की है. ग़ौरतलब है कि पिछले साल भी सद्दाम मामले में बचाव पक्ष के दो वकीलों की हत्या हो चुकी है. मुक़दमे में सद्दाम के बचाव दल के मुख्य वकील खलील अल-दुलैमि ने कहा है कि अल-ओबैदि का उनके घर से अपहरण कर लिया गया था. दुलैमि के अनुसार पुलिस वर्दी पहने लोगों ने बुधवार सुबह सात बजे उनके सहयोगी का उनके घर से अपहरण कर लिया. बाद में सद्र सिटी के शिया इलाक़े में अल-ओबैदि का शव पाया गया. अंतिम दलील दुलैमि अम्मान और बग़दाद आते-जाते रहते हैं लेकिन सुरक्षा की पुख़्ता व्यवस्था नहीं होने के बावजूद अल-ओबैदि बग़दाद में ही रहते थे. इससे पहले सोमवार को अभियोजन पक्ष ने सोमवार को बग़दाद की विशेष अदालत से सद्दाम और उनके सात सहअभियुक्तों को मौत की सज़ा देने की माँग की थी. अभियोजन पक्ष ने दलील दी कि सद्दाम और उनके सहयोगी युद्धापराध के दोषी हैं. बचाव पक्ष ने अपने मुवक्किलों के 148 शिया मुसलमानों की हत्या का दोषी होने से इनकार किया है. बचाव पक्ष की अंतिम दलील 10 जुलाई को होनी है. उसके बाद अदालत अपना फ़ैसला सुनाएगी. | इससे जुड़ी ख़बरें जापानी सैनिक इराक़ से वापस जाएँगे20 जून, 2006 | पहला पन्ना दो अमरीकी सैनिकों के शव मिले20 जून, 2006 | पहला पन्ना इराक़ी शहर रमादी की क़िलेबंदी18 जून, 2006 | पहला पन्ना सुरक्षा के बावजूद बग़दाद में कई हमले17 जून, 2006 | पहला पन्ना फ़ीचर फ़िल्म और डॉक्यूमेंट्री में क्या है अंतर?17 जून, 2006 | पहला पन्ना 'इराक़ में अल क़ायदा का ख़ात्मा शुरू'15 जून, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||