BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 21 जून, 2006 को 21:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सद्दाम हुसैन की भूख हड़ताल ख़त्म
ओबैदि
अल-ओबैदि का अपहरण कर लिया गया था
इराक़ के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन ने अपने एक प्रमुख वकील की हत्या के विरोध में जो भूख हड़ताल शुरू की थी वह अब ख़त्म कर दी है.

सद्दाम हुसैन और उनके सात साथियों ने कहा था कि जब तक उनके बचाव में मुक़दमा लड़ रहे वकीलों को अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा उपलब्ध नहीं करवाई जाएगी वे लोग खाना नहीं खाएंगे.

पुलिस के अनुसार सद्दाम के वकीलों में से एक खामिस अल-ओबैदि की गोली मार कर हत्या की गई.

इससे पहले उनके घर से उनको अगवा कर लिया गया था.

इराक़ के सरकारी टेलीविज़न के अनुसार अल-ओबैदि की हत्या चरमपंथियों ने की है.

ग़ौरतलब है कि पिछले साल भी सद्दाम मामले में बचाव पक्ष के दो वकीलों की हत्या हो चुकी है.

सद्दाम हुसैन के वकील ख़लील अलदुलैमी ने कहा, "सद्दाम हुसैन और उनसे सात साथी खामिस अल-ओबैदी की हत्या के विरोध में भूख हड़ताल कर रहे हैं."

इन सभी आठ लोगों पर मानवता के ख़िलाफ़ अपराध के आरोप हैं.

बचाव पक्ष इस आरोप का खंडन करता है कि 1982 में सद्दाम हुसैन की हत्या के प्रयास के बाद 148 शिया मुस्लिम ग्रामीणों की मौत के लिए वे दोषी थे.

बचाव पक्ष के वकील लगातार कहते रहे हैं कि उनको पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>