|
बग़दाद में धमाके, 19 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद में सिलसिलेवार हुए बम धमाकों में कम से कम 19 लोग मारे गए हैं और कई घायल हुए हैं. बग़दाद के अल-शुरजा ज़िले के एक व्यस्त बाज़ार में दो बम फटे जिससे कम से कम 10 लोगों की जानें गईं और 69 लोग घायल हुए. इससे पहले बग़दाद में एक मिनीबस और टैक्सी पर को भी बम से निशाना बनाया गया. इस घटना में कम से कम नौ लोग मारे गए. बग़दाद में हुए दो अन्य धमाकों में पुलिस को निशाना बनाया गया जिसमें तीन लोग घायल हो गए. मंगलवार को बग़दाद में एक बैंक पर भी हथियारबंद लोगों ने धावा बोला. इन लोगों ने तीन सुरक्षा गार्डों और दो बैंक अधिकारियों को मार दिया और बड़ी धनराशि लेकर फ़रार हो गए. सोमवार को ही बग़दाद में करीब चार हज़ार अमरीकी सैनिकों को तैनात किया गया है ताकि जातीय हिंसा और अपहरण की घटनाओं को कम किया जा सके. बीबीसी संवाददाताओं का कहना है कि अमरीकी सैनिकों की तैनाती को इस रुप से देखा जा रहा है कि बग़दाद में हिंसा रोकने के लिए चला दो महीने पुराना अभियान विफल हो गया है जिसमें करीब पचास हज़ार इराक़ी सैनिक शामिल थे. | इससे जुड़ी ख़बरें 'इराक़ में आत्मघाती हमला, 10 की मौत'06 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना इसराइल ने स्पीकर को हिरासत में लिया06 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना बग़दाद में शियाओं का विरोध प्रदर्शन04 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना कमांडरों ने भी गृहयुद्ध की चेतावनी दी03 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में गृह युद्ध की आशंका:राजनयिक03 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना बग़दाद में 20 लोगों को बंधक बनाया गया31 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||