|
बग़दाद में शियाओं का विरोध प्रदर्शन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद में लेबनानी इस्लामी संगठन हिज़्बुल्ला के समर्थन में दो लाख से ज़्यादा शियाओं ने एक प्रदर्शन में भाग लिया है. जुमे की नमाज़ के बाद हुए इस विरोध प्रदर्शन में शामिल लोग हिज़्बुल्ला के पीले झंडे को लहरा रहे थे. प्रदर्शनकारी अमरीका और इसराइल के विरोध में नारे भी लगा रहे थे. दक्षिणी लेबनान पर इसराइली हमले के बाद से यह मध्य-पूर्व में हिज़्बुल्ला के समर्थन में हुआ सबसे बड़ा प्रदर्शन था. बग़दाद में हुए इस प्रदर्शन का आहवान इराक़ के कट्टरपंथी शिया नेता मुक़्तदा अल सद्र ने किया था. तनाव बढ़ने की आशंका मुक़्तदा के कार्यालय के अनुसार प्रदर्शन में 10 लाख से ज़्यादा लोगों ने भाग लिया. हालाँकि स्थानीय पुलिस के अनुसार प्रदर्शन में कम से कम दो लाख लोग शामिल थे. विरोध प्रदर्शन बग़दाद में शियाओं के गढ़ माने जाने वाले इलाक़े सद्र सिटी में हुआ. अनेक प्रदर्शनकारी हिज़्बुल्ला के समर्थन में मरने तक के लिए तैयार होने का संकेत देने के लिए सफ़ेद कफ़न ओढ़े हुए थे. विश्लेषकों का मानना है कि इस तरह के प्रदर्शनों से इराक़ में जातीय विभाजन और गहरा जाएगा. | इससे जुड़ी ख़बरें बग़दाद में 20 लोगों को बंधक बनाया गया31 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में दो कार बम धमाके, 62 की मौत23 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में शुक्रवार को पूरे दिन का कर्फ़्यू21 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में हिंसा, 48 लोगों की मौत17 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में दो धमाकों में 24 लोग मारे गए26 जून, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में हिंसा, 16 लोगों की मौत23 जून, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||