|
इराक़ में हिंसा, 16 लोगों की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में हुए दो अलग-अलग धमाकों में कम से कम 16 लोग मारे गए हैं. राजधानी बग़दाद के निकट एक सुन्नी मस्जिद पर हुए बम हमले में 12 लोग मारे गए. जबकि दक्षिणी शहर बसरा में हुए कार बम धमाके में चार लोग मारे गए हैं और 15 घायल हैं. एक अन्य घटना में अमरीकी सेना ने अल क़ायदा के एक वरिष्ठ सदस्य और तीन अन्य संदिग्ध चरमपंथियों को पकड़ने का दावा किया है. ये हमले ऐसे समय हुए हैं जब इराक़ी सरकार चरमपंथियों के हथियार डालने के लिए एक योजना लेकर आने वाली है. अधिकारियों का कहना है कि हिरासत में लिए गए कुछ लोगों को भी क्षमादान मिल सकता है बशर्ते वे हिंसा का रास्ता छोड़ दें. लेकिन सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम के बावजूद इराक़ में हिंसा का दौर थमा नहीं है. धमाका शुक्रवार को सबसे बड़ा हमला राजधानी बग़दाद के उत्तर में स्थित हिबहिब में एक सुन्नी मस्जिद पर हुआ. हमला उस समय हुआ जब लोग शुक्रवार की नमाज़ के बाद बाहर निकल रहे थे. इस हमले में कम से कम 12 लोग मारे गए. यह वही इलाक़ा है जहाँ इस महीने की सात तारीख़ को अल क़ायदा नेता अबू मुसाब अल ज़रक़ावी मारे गए थे. इससे पहले दक्षिणी शहर बसरा में हुए एक कार बम धमाके में चार लोग मारे गए और 15 अन्य घायल हो गए. राजधानी बग़दाद में ही शिया नेता मुक़्तदा अल सद्र के समर्थकों ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार की नमाज़ के लिए जाते समय उन पर हमला किया गया, जिनमें उनके सात लोग मारे गए हैं. इस बीच इराक़ के प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी रविवार को संसद में एक योजना पेश करने वाले हैं, जिसमें चरमपंथियों से हथियार छोड़कर राजनीतिक प्रक्रिया में शामिल होने की बात है. | इससे जुड़ी ख़बरें दो अमरीकी सैनिकों के शव मिले20 जून, 2006 | पहला पन्ना इराक़ से सेना की वापसी के प्रस्ताव गिरे22 जून, 2006 | पहला पन्ना ईरान पर विद्रोहियों की मदद का आरोप23 जून, 2006 | पहला पन्ना अमरीकी सैनिकों पर हत्या के आरोप22 जून, 2006 | पहला पन्ना बुश ने हंगरी और इराक़ की तुलना की22 जून, 2006 | पहला पन्ना सद्दाम मामले में वकील की हत्या21 जून, 2006 | पहला पन्ना सद्दाम हुसैन की भूख हड़ताल ख़त्म21 जून, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में रूसी बंधकों को मारने की धमकी21 जून, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||