|
इसराइल ने स्पीकर को हिरासत में लिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइली सुरक्षाबलों ने फ़लस्तीनी संसद के स्पीकर अज़ीज़ दुवाइक को पश्चिमी तट से हिरासत में ले लिया हैं. अज़ीज़ दुवाइक हमास के प्रमुख सदस्य हैं और उन्हें हिरासत में लेने से पहले इसराइली वाहनों ने उनके रमल्ला स्थित घर की घेराबंदी कर दी थी. इसराइली सेना ने उनको हिरासत में लेने की पुष्टि की है. उसकी दलील है कि वो हमास के नेता हैं इसलिए उनको निशाना बनाना उचित है. फ़लस्तीनी प्रधानमंत्री इस्माइल हानिया ने इसराइल की इस कार्रवाई की कड़ी आलोचना की है. उनका कहना था,'' हम सभी अरब देशों और दुनियाभर के सांसदों से अनुरोध करते हैं कि वे इस अपराध की आलोचना करें और अज़ीज़ दुवाइक और जेल भेजे गए अन्य मंत्रियों की रिहाई सुनिश्चित करें.'' इसराइल ने 29 जून को हमास के नेतृत्ववाली सरकार के आठ सदस्यों और 20 सांसदों को हिरासत में ले लिया था. फ़लस्तीनी नेताओं ने इसको युद्धक कार्रवाई करार दिया था. इसराइल ने ये कार्रवाई जून में फ़लस्तीनी चरमपंथियों के एक इसराइली सैनिक को पकड़ने के बाद की. इसराइली सेना के एक प्रवक्ता ने कहा,'' चूंकि हमास एक चरमपंथी संगठन है इसलिए उनके नेता को हिरासत में लिया गया.'' घेराबंदी इसराइली सेनाओं ने पहले भी दो बार अज़ीज़ दुवाइक के घर की घेराबंदी की थी लेकिन उन्हें गिरफ़्तार नहीं किया था. अज़ीज़ दुवाइक की पत्नी ने समाचार एजेंसी रॉयटर को बताया,'' हम लोग घर पर शांति से बैठे थे, तभी दरवाजे पर दस्तक सुनाई पड़ी.'' ''सेना वहाँ थी इसलिए वो नीचे गए और उन्होंने दरवाजा खोला. वो पजामे में थे लेकिन उन्होंने उन्हें साथ चलने का आदेश दिया.'' इधर इसराइल ग़ज़ा में अपना सैन्य अभियान जारी रखे हुए है. स्थानीय मीडिया का कहना है कि शनिवार को हवाई हमले में एक फ़लस्तीनी बच्चा मारा गया. इसके पहले अलग अलग हमलों में चार अन्य लोग मारे गए. इनमें दो चरमपंथी और दो नवयुवक शामिल थे. तीन दिन पहले इसराइली टैंक और सैनिक ग़ज़ा के दक्षिणी हिस्से में फिर प्रवेश कर गए थे और उन्होंने अपने सैनिक की तलाश में एक अभियान चलाया था. | इससे जुड़ी ख़बरें ग़ज़ा पट्टी में युद्धविराम की पेशकश08 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना ग़ज़ा में बड़ी सैनिक कार्रवाई को हरी झंडी05 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना ग़ज़ा में भारी लड़ाई, 22 फ़लस्तीनी मरे06 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना ग़ज़ा अभियान की आलोचना 04 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना अगवा किया गया 'सैनिक जीवित है'04 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना 'गज़ा में सेना का अनुपातहीन उपयोग'07 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना सैनिक को रिहा करने की अपील07 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना हानिया की अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप की अपील07 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||