|
इराक़ में गृह युद्ध की आशंका:राजनयिक | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एक ब्रितानी राजनियक ने एक गुप्त दस्तावेज़ में कहा है कि इराक़ में स्थायी लोकतांत्रिक व्यवस्था कायम होने की जगह, वहाँ गृह युद्ध और देश के विघटन की स्थिति पैदा होने की आशंका ज़्यादा हैं. ब्रिटेन के इराक़ में अब तक राजदूत रहे विलियम पेटी ने इराक़ में स्थिति का अपना आकलन ब्रितानी सरकार में प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर समेत कई अन्य वरिष्ठ मंत्रियों को भेजा है. उनका कहना था कि इराक़ का भविष्य मुश्किलों से भरा हुआ है और स्थिति आशाहीन तो नहीं है लेकिन अगले छह महीने काफ़ी महत्वपूर्ण होगी. उनका ये भी कहना था कि अगले पाँच से दस साल तक इराक़ की स्थिति काफ़ी मुश्किल बनी रहेगी. ब्रितानी विदेश मंत्रालय का कहना है कि वह लीक किए गए दस्तावेज़ों पर टिप्पणी नहीं करता. लेकिन विदेश मंत्रालय का ये भी कहना था कि हर दिन इराक़ी सेनाओं की ख़ुद सुरक्षा व्यवस्था की देखरेख करने की क्षमता बढ़ रही है. बुधवार को पश्चिमी बग़दाद में बच्चों समेत 12 लोग फ़ुटबॉल खेलते हुए बम धमाके में मारे गए थे. आए दिन इराक़ में हिसक घटनाएँ हो रही हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें बग़दाद में 20 लोगों को बंधक बनाया गया31 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना विदेशी बलों पर निर्भरता कम हुई: मलिकी24 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में दो कार बम धमाके, 62 की मौत23 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना कूफ़ा में कार बम धमाका, 54 की मौत18 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इराक़ युद्ध पर ख़र्च-300 अरब डॉलर14 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||