|
चार अमरीकी सैनिकों के ख़िलाफ़ सुनवाई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में एक अमरीकी सैन्य अदालत चार सैनिकों के बारे में यह फ़ैसला कर रही है क्या कथित बलात्कार और हत्या के मामले में उनका कोर्ट मार्शल किया जाए या नहीं. चार अमरीकी सैनिकों पर राजधानी बग़दाद के दक्षिण महमूदिया गाँव में एक 14 साल की लड़की के साथ बलात्कार और फिर उसकी हत्या करने का आरोप है. इन सैनिकों पर इस लड़की के परिवारवालों को भी जान से मारने का आरोप हैं. जबकि पाँचवें सैनिक पर आरोप है कि उसने इस कथित हमले पर पर्दा डालने की कोशिश की. इस मामले में इराक़ी प्रत्यक्षदर्शी बंद कमरे में चल रही अदालती कार्यवाही में गवाही दे रहे हैं. क्योंकि उन्हें डर है कि उन पर बदले की कार्रवाई हो सकती है. इराक़ में अमरीकी सैनिकों पर इस तरह के कई गंभीर आरोप लगते रहे हैं. आरोप सार्जेंट पॉल कोरेट्ज़, स्पेशलिस्ट जेम्स बेकर, प्राइवेट जेसी स्पीलमैन और प्राइवेट ब्रायन हॉवर्ड पर बलात्कार और हत्या के आरोप हैं. पाँचवें सैनिक प्राइवेट स्टीवेन ग्रीन ने अब सेना छोड़ दी है. लेकिन उन पर आरोप है कि सेना छोड़ने से पहले उन्होंने इस घटना पर पर्दा डालने की कोशिश की. ग्रीन ने इन आरोपों से इनकार किया है. ग्रीन के ख़िलाफ़ अमरीका में अलग से मुक़दमा चलेगा. अगर इन चारों सैनिकों का कोर्ट मार्शल करने का फ़ैसला हो जाता है और उन्हें दोषी भी पाया जाता है, तो उन्हें मौत की सज़ा भी मिल सकती है. अमरीकी सैनिकों पर पहले भी गंभीर आरोप लगे हैं. पिछले साल नवंबर में हदिथा में 24 इराक़ी लोगों के मामले की अमरीकी सेना जाँच कर रही है. इस नरसंहार का आरोप भी अमरीकी मरीन सैनिकों पर है. | इससे जुड़ी ख़बरें बग़दाद में शियाओं का विरोध प्रदर्शन04 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना कमांडरों ने भी गृहयुद्ध की चेतावनी दी03 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में गृह युद्ध की आशंका:राजनयिक03 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में कई बम हमले, 44 मारे गए01 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना बग़दाद में 20 लोगों को बंधक बनाया गया31 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना ज़वाहिरी की धमकी: हमलों का जवाब देंगे27 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना सद्दाम को 'ज़बरदस्ती' अदालत लाया गया26 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना विदेशी बलों पर निर्भरता कम हुई: मलिकी24 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||