|
सद्दाम को 'ज़बरदस्ती' अदालत लाया गया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन ने बुधवार को कहा कि उन्हें अदालत में पेशी के लिए अस्पताल से ज़बरदस्ती लाया गया है. ग़ौरतलब है कि सद्दाम हुसैन भूख हड़ताल पर थे और बुधवार को उनके मुक़दमे की फिर सुनवाई हुई. सद्दाम हुसैन ने अदालत में कहा, ''आदरणीय मुख्य जज साहब, मुझे यहाँ ज़बरदस्ती लाया गया है.'' सद्दाम हुसैन को पिछले रविवार को उनकी भूख हड़ताल की वजह से अस्पताल ले जाना पड़ा था जो उन्होंने अपने तीन वकीलों की हत्या के विरोध में 7 जुलाई को शुरू की थी. सोमवार को अदालती कारवाई सद्दाम हुसैन की मौजूदगी के बिना ही आगे बढ़ी क्योंकि तब वे अस्पताल में इलाज करवा रहे थे. बुधवार को उन्होंने अदालत को बताया, ''मुझे मेरी इच्छा के विरूद्ध अस्पताल से सीधे लाया गया है... अमरीकी मुझे मेरी इच्छा के खिलाफ यहाँ लाने पर अडे थे जोकि सही नहीं है. "तीन दिन पहले मुझे अस्पताल ले जाया गया था और आज मुझे अस्पताल से यहां जबरदस्ती लाया गया. मुझे नली के ज़रिए भोजन दिया गया.'' सद्दाम हुसैन के बचाव पक्ष के वकील मुक़दमे की सुनवाई का बहिष्कार करते आ रहे हैं और उनके बदले नए वकीलों के नाम भी दे दिए गए हैं. सद्दाम हुसैन ने मुख्य जज से कहा कि उन्हें अदालत की और से उनके बचाव के लिए नामज़द किए गए वकील भी मंज़ूर नही हैं. उन्होंने कहा, ''आदरणीय जज साहब, मैं इस अदालत के सामने हाज़िर होने से इनकार करता हूँ, लेकिन यह अदालत जो चाहे कारवाई कर सकती हैं.'' इसके जवाब में जज अब्दुल रहमान ने कहा, ''आपके वकीलों को सुनवाई के बारे में सूचित कर दिया गया था लेकिन वो नही आए. उन्हें करोड़ों डालर अदा किए जाने के बावजूद वे पड़ोसी देश में रह कर हिंसा भड़काते हैं.'' सद्दाम हुसैन के ज़्यादातर वकील जॉर्डन की राजधानी अमान से हैं. सद्दाम हुसैन और उनके सात सहयोगियों पर मानवता के विरुद्ध अपराध के लिए मुक़दमा चलाया जा रहा है. वे सब इन आरोपों से इनकार करते हैं. अभियोजन पक्ष ने 1982 में दुजैल गांव में 148 शिया मुसलमानों के क़त्ल के लिए सद्दाम हुसैन और दो अन्य अभियुक्तों को मौत की सज़ा दिए जाने की मांग की है. | इससे जुड़ी ख़बरें सद्दाम के बिना अदालती कार्यवाही24 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना सद्दाम को अस्पताल में भर्ती कराया गया23 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना सद्दाम के परिवारवाले 'भगोड़ों' की सूची में02 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना सद्दाम मामले में वकील की हत्या21 जून, 2006 | पहला पन्ना सद्दाम हुसैन को मृत्युदंड देने की मांग19 जून, 2006 | पहला पन्ना सद्दाम के ख़िलाफ़ औपचारिक आरोप तय15 मई, 2006 | पहला पन्ना 'दुजैल दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर सद्दाम के'24 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना 'सद्दाम हुसैन के दस्तख़त प्रामाणिक'19 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||