|
सद्दाम को अस्पताल में भर्ती कराया गया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अपने वकील की हत्या के विरोध में वह पिछले 17 दिनों से भूख हड़ताल पर थे. सद्दाम और उनके साथ सहयोगियों पर मानवता के विरुद्ध अपराध के आरोप में मुक़दमा चलाया जा रहा है. मुख्य अभियोजक जाफ़र अल-मुसावी ने समाचार एजेंसी एपी को बताया, "हम उन्हें अस्पताल ले गए हैं. उन्हें नली के ज़रिए खाना दिया जा रहा है." एक सवाल के जवाब में अल-मुसावी ने कहा कि सद्दाम की हालत स्थिर बनी हुई है. माना जाता है कि सद्दाम और उनके सहयोगी ने सात जुलाई को भूख हड़ताल शुरू की थी. माँग वे अपने वकीलों को बेहतर सुरक्षा मुहैया कराने की माँग करने के साथ-साथ विशेष अदालत की कार्य प्रक्रिया का विरोध भी कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि मामले की सुनवाई के दौरान सद्दाम हुसैन के तीन वकीलों की हत्या हो चुकी है. सद्दाम को सोमवार को अदालत में उपस्थित होना है, लेकिन मुख्य अभियोजक अल-मुसावी ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि ऐसा संभव नहीं दिखता. हालाँकि उन्होंने सद्दाम के वकीलों को आगाह किया है कि यदि वे अदालत में उपस्थित नहीं हुए तो इसे एक अपराध माना जाएगा. अभियोजन पक्ष ने विशेष अदालत से 1982 में दुजैली गाँव में 148 लोगों की हत्या के एक मामले में सद्दाम समेत तीन अभियुक्तों को मौत की सज़ा दिए जाने की अपील की है. | इससे जुड़ी ख़बरें सद्दाम के परिवारवाले 'भगोड़ों' की सूची में02 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना सद्दाम मामले में वकील की हत्या21 जून, 2006 | पहला पन्ना सद्दाम हुसैन को मृत्युदंड देने की मांग19 जून, 2006 | पहला पन्ना सद्दाम के ख़िलाफ़ औपचारिक आरोप तय15 मई, 2006 | पहला पन्ना 'दुजैल दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर सद्दाम के'24 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना 'सद्दाम हुसैन के दस्तख़त प्रामाणिक'19 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||