BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 02 जुलाई, 2006 को 14:55 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सद्दाम के परिवारवाले 'भगोड़ों' की सूची में
सद्दाम हुसैन की बेटी
सद्दाम हुसैन की बड़ी बेटी और पहली पत्नी इराक़ में नहीं रहतीं
इराक़ के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन की पहली पत्नी साजिदा और सबसे बड़ी बेटी को ऐसे 'भगोड़ों' की सूची में शामिल किया गया है जिनकी तलाश की जा रही है.

ये सूची इराक़ के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोवफ़्फ़क अल रुबई ने जारी की है.

माना जा रहा है कि साजिदा और सद्दाम की बेटी रग़ाद जॉर्डन में है.

सुरक्षा सलाहकार ने आह्वान किया है कि जो देश उन्हें पनाह दे रहे हैं वे इन दोनों को इराक़ के हवाले कर दें.

भगोड़ों की सूची में इराक़ में अल क़ायदा के नए नेता अबू हमज़ा अल मुजाहिर का नाम भी शामिल है.

इराक़ के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा है, "हम ये सूची इस लिए जारी कर रहे हैं ताकि लोग जान सकें कि हमारे दुश्मन कौन हैं."

सुरक्षा सलाहकार मोवफ़्फ़क अल रुबई ने कहा कि जिन लोगों का नाम सूची में है वे शियाओं और सुन्नियों के बीच जातीय संघर्ष शुरू करवाने और बमबारी की ज़्यादातर घटनाओं के लिए ज़िम्मेदार हैं.

सद्दाम हुसैन के सहयोगी इज्ज़त इब्राहिम अल दौरी समेत कई अन्य लोगों को भी भगोड़ों की सूची में रखा गया है.

मोवफ़्फ़क अल रुबई ने ये भी बताया कि अल क़ायदा नेता अबू मुसाब अल ज़रकावी को इराक़ में एक गुप्त जगह दफ़नाया गया है.

ज़रकावी की सात जून को हवाई हमले में मौत हो गई थी.

ज़रकावी के परिवारवाले और अल क़ायदा नेता ओसामा बिन लादेन चाहते थे कि उनके शव को जॉर्डन लाया जाए ताकि वहाँ ज़रकावी को दफ़नाया जा सके. लेकिन जॉर्डन में अधिकारियों ने इससे इनकार कर दिया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
सद्दाम पर जनसंहार का मुक़दमा भी
04 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना
पहला मुक़दमा केमिकल अली पर
15 दिसंबर, 2004 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>