|
इराक़ में धमाके, कम से कम 47 मरे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बगदाद में हुए रॉकेट और आत्मघाती हमलों में कम से कम 47 लोगों के मारे जाने की ख़बर है. इन सिलसिलेवार हमलों में 150 से भी ज़्यादा लोग घायल हो गए हैं. अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पहला रॉकेट हमला इराक़ी राजधानी बग़दाद के ज़फरनिया ज़िले में एक चार मंज़िला इमारत पर हुआ. यह इमारत यहाँ के एक चर्चित बाज़ार में स्थित थी जहाँ दुकानें भी हैं और मकान भी हैं. यह शिया बहुल इलाक़ा है. यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब अमरीका और इराक़ की सेनाएँ इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए एक संयुक्त अभियान चला रही हैं. सिलसिलेवार हमले कुछ मिनटों बाद ही दूसरा बम इस इमारत से थोड़ी ही दूरी पर एक कार में फटा जिससे मरनेवालों की तादाद और ज़्यादा बढ़ गई. इस धमाके में और भी ज़्यादा लोग मारे गए क्योंकि जिस समय यह बम फटा उस वक्त वहाँ लोग इमारत से मृतकों और घायलों को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे. इस घटना के थोड़ी ही देर बाद एक मोटरसाइकिल सवार आत्मघाती हमलावर ने इसी ज़िले में एक जगह पर इकट्ठा भीड़ के बीच ख़ुद को उड़ा दिया जिससे कई लोग हताहत हुए. ऐसा ही एक हमला पुलिस के काफ़िले पर भी हुआ जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. ग़ौरतलब है कि यह इलाका पहले भी शिया और सुन्नी के बीच हिंसक झड़पों की वजह से प्रभावित होता रहा है. पिछले कुछ महीनों में इस तरह की घटनाओं की संख्या में इजाफ़ा हुआ है. | इससे जुड़ी ख़बरें अमरीकी सेना ने '26 विद्रोहियों' को मारा12 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना इराक़ विस्फोट में 35 की मौत10 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना बग़दाद में धमाके, 19 की मौत08 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना 'इराक़ में आत्मघाती हमला, 10 की मौत'06 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना बग़दाद में शियाओं का विरोध प्रदर्शन04 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना कमांडरों ने भी गृहयुद्ध की चेतावनी दी03 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में गृह युद्ध की आशंका:राजनयिक03 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में कई बम हमले, 44 मारे गए01 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||