BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 13 सितंबर, 2006 को 22:22 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'इराक़ पर हमला संकट लेकर आया'
कोफ़ी अन्नान
अन्नान ने हाल में ईरान के राष्ट्रपति अहमदीनेजाद से भी मुलाक़ात की थी
संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान ने कहा है कि हाल के मध्य पूर्व के दौरे के दौरान ज़्यादातर नेताओं ने उनसे कहा कि इराक़ पर अमरीकी नेतृत्ववाली सेनाओं का हमला इस क्षेत्र के लिए विपत्तियाँ लेकर आया.

कोफ़ी अन्नान के अनुसार अनेक नेताओं का कहना था कि जब तक इराक़ में सुरक्षा की स्थिति नहीं सुधर जाती, अमरीका को वहाँ बने रहना चाहिए. उसे वहाँ से तत्काल नहीं हट जाना चाहिए.

उनका कहना था कि हालांकि ये लोग मानते हैं कि अमरीका ने ही वहाँ समस्याएँ उत्पन्न की हैं.

लेकिन कुछ अन्य नेताओं का मानना था कि अमरीका को तत्काल इराक़ से हट जाना चाहिए.

दूसरी ओर अमरीकी प्रशासन ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान की बातों से असहमति जताई है और कहा कि घटनाक्रम जैसा बयान किया जा रहा है, उससे वे असहमत हैं.

शहर में लाशें

दूसरी ओर इराक़ की राजधानी बग़दाद में मंगलवार की सुबह से अब तक कोई 60 लाशें मिल चुकी हैं.

इराक़
इराक़ में जातीय हिंसा की घटनाएँ नई नहीं हैं

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कई लोगों को बाँध दिया गया था और गोली मारने से पहले उन्हें यातनाएँ दी गई थीं.

हिंसा के शिकार लोगों की लाशें दजला नदी के पूर्वी भाग में शिया ज़िलों में मिली हैं.

ये शिया बहुल इलाक़े हैं और ज़्यादातर लाशें सुन्नियों की हैं. पंद्रह लाशें बग़दाद के पूर्वी भाग में शियाओं की बस्ती के पास मिली हैं.

इस तरह की हत्याएँ इराक़ में नई नहीं हैं लेकिन चौबीस घंटों में इतनी बड़ी संख्या में लाशें मिलने की यह पहली घटना है.

माना जा रहा है कि इनमें से कुछ लोग वे हो सकते हैं जिनका अपहरण गिरोहों ने फ़िरौती के लिए किया होगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
ईरान ने इराक़ को 'मदद' की पेशकश की
12 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना
बुश प्रशासन की नीतियों पर विवाद
10 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना
दजला नदी में 50 से ज़्यादा शव मिले
20 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना
पाइपलाइन में धमाका, 30 की मौत
29 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना
बग़दाद में एक सिरकटा शव बरामद
15 जुलाई, 2004 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>