|
पाइपलाइन में धमाका, 30 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ से मिली ख़बरों के मुताबिक वहाँ एक तेल पाइपलाइन में हुए धमाके में 30 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं. माना जा रहा है मारे गए लोग बग़दाद से करीब 130 किलोमीटर दूर स्थित दिवानिया इलाक़े में पाइपलाइन से तेल निकालने की कोशिश कर रहे थे. तेल पाइपलाइन में हुए धमाके के चलते वहाँ आग लग गई. पुलिस का कहना है कि आग के चलते राहत कार्य में बाधा आ रही है. दिवानिया में सोमवार को इराक़ी सेना और शिया मिलिशिया के लड़ाकों के बीच संघर्ष भी हुआ था. इसमें 19 सैनिक मारे गए थे और 40 लोग घायल हो गए थे. अधिकारियों के मुताबिक मेहदी सेना के करीब 40 बंदूकधारी भी इस संघर्ष में मारे गए थे. शव बरामद मंगलवार को हुई एक अन्य घटना में पुलिस को बग़दाद के एक ज़िले में एक स्कूल के पास 11 शव मिले हैं. पुलिस का कहना है कि शवों पर प्रताड़ना के निशान हैं और लोगों को सीने और सर में गोली मारी गई है. मारे गए लोगों की पहचान के बारे में अभी पता नहीं चला है. ये घटना ऐसे समय हुई है जब अमरीकी और इराक़ी सेना नए सुरक्षा अभियान में जुटी है जिसका मकसद बग़दाद में हिंसा कम करना है. मंगलवार को बक़ूबा शहर में चरमपंथियों ने दो शिया मिलिशिया को भी मार दिया. इराक़ी पुलिस ने एएफ़पी को बताया है कि शिया नेता मुक़तदा अल सद्र के कार्यालय पर हुए हमले के दौरान ये लोग मारे गए. उधर अमरीकी सेना ने कहा है कि मंगलवार को इराक़ में दो अमरीकी सैनिक मारे गए हैं-एक की मौत अनबार प्रांत में हुई और दूसरे की मौत एक दुर्घटना के बाद चोट लगने से हुई. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ में 25 सैनिक मारे गए28 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में कई धमाके, 45 मारे गए27 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना बग़दाद में दो दिनों तक वाहनों पर पाबंदी18 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना शिया समारोह के दौरान गोलीबारी, 20 मरे20 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना अमरीकी सेना ने '26 विद्रोहियों' को मारा12 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना 'इराक़ में आत्मघाती हमला, 10 की मौत'06 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में कई बम हमले, 44 मारे गए01 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||