|
इराक़ में 25 सैनिक मारे गए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिणी इराक़ में इराकी सेना और शिया विद्रोहियों के बीच ताजा़ संघर्ष में 25 इराक़ी सैनिक मारे गए हैं. इराकी़ सैनिकों ने दिवानिया शहर में मुक़्तदा अल सदर की मेहदी छापामार सेना के खिलाफ़ अभियान छेड़ा था जिसके बाद रविवार रात हिंसा भड़क उठी. इराकी़ गृह मंत्रालय के मुताबिक राज़धानी बग़दाद में एक आत्मघाती कार बम हमले में कम से कम 14 लोग मारे गए. दिवानिया अस्पताल के प्रवक्ता के मुताबिक़ 34 शवों की पहचान हो गई है जिसमें 25 इराकी़ सैनिक, सात नागरिक और दो शिया विद्रोही हैं. साथ ही, कम से कम 70 लोगों के घायल होने की भी ख़बर है. राज़धानी बग़दाद में गृह मंत्रालय के बाहर तड़के हुए एक बम विस्फोट में दर्जनों लोग घायल हुए. पहले भी कई बार गृह मंत्रालय भवन को निशाना बनाया जा चुका है. सुरक्षा चौकसी के बावजूद हुए इस धमाके में आठ पुलिस के जवानों के भी हताहत होने की खब़र है. मज़बूत सुरक्षा मार्च 2003 में अमरीकी हमलों के बाद से ही इराकी़ नागरिक और गठबंधन सेना के सैनिक लगातार विद्रोहियों का निशाना बनते रहे हैं. रक्तपात की इन घटनाओं के बाद रविवार को इराक़ी प्रधानमंत्री का यह दावा खोखला साबित हुआ जिसमें उन्होंने कहा था कि इराक़ की सुरक्षा की स्थिति बेहतर हो रही है और हिंसा की घटनाओं में लगातार कमी हो रही है. बम धमाके ऐसे समय हुए हैं जब ब्रितानी रक्षा मंत्री डेज़ ब्राउन इराकी़ अधिकारियों से बातचीत के लिए बग़दाद में मौजूद थे. इराकी़ रक्षा मंत्री अब्दुल का़दिर मोहम्मद से मुलाका़त के बात ब्राउन ने कहा कि "इराक़ विकास की ओर अग्रसर है. अपनी हर यात्रा के बाद मुझे ऐसा लगता है कि इराक़ की स्थिति बेहतर हो रही है." ब्रितानी रक्षा मंत्री के इस बयान के बाद ही रविवार दोपाहर को हुए दो अलग-अलग बम धमाकों में पाँच अमरीकी सैनिक मारे गए. | इससे जुड़ी ख़बरें शिया समारोह के दौरान गोलीबारी, 20 मरे20 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना अमरीकी सेना ने '26 विद्रोहियों' को मारा12 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना 'इराक़ में आत्मघाती हमला, 10 की मौत'06 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में कई बम हमले, 44 मारे गए01 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||