|
इराक़ में कई धमाके, 45 मारे गए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ भर में विद्रोहियों ने कई धमाके किए हैं. इसमें कोई 45 लोगों की मौत हो गई है. इराक़ के उत्तर में किरकुक से लेकर दक्षिणी शहर बसरा तक कुल सात विस्फोट हुए हैं. विद्रोहियों के हमले में एक अमरीकी सैनिक भी मारा गया है. दो धमाके रविवार की सुबह बग़दाद में सुनाई पड़े. पहली मौत सरकारी अख़बार के दफ़्तर के सामने हुए एक कार बम विस्फोट से हुई. इसके थोड़ी ही देर बाद एक फ़लस्तीनी होटल ने निकली एक मिनी बस में विस्फोट हो गया. यह धमाका भी बग़दाद में ही हुआ. यह धमाका इतना ज़बरदस्त था कि एक किलोमीटर के इलाक़े में खिड़कियों के काँच टूट गए. इसके बाद गोलियों की आवाज़े गूंजती रहीं. उत्तरी इराक़ी शहर किरकुक में तीन विस्फोट हुए. खालिस शहर में हुए एक अन्य विस्फोट में 14 लोगों की मौत हुई. इराक़ी राष्ट्रपति जलाल तालाबानी के परिवार के कब्रिस्तान में भी एक विस्फोट किया गया. ये विस्फोट ऐसे समय में हुए हैं जब अमरीकी और इराक़ी सुरक्षा बलों ने हिंसा को रोकने के लिए अभियान चलाया हुआ है. | इससे जुड़ी ख़बरें शिया समारोह के दौरान गोलीबारी, 20 मरे20 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना अमरीकी सेना ने '26 विद्रोहियों' को मारा12 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना 'इराक़ में आत्मघाती हमला, 10 की मौत'06 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में कई बम हमले, 44 मारे गए01 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||