|
इराक़ी सेनाओं का नियंत्रण सौंपा गया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में अमरीकी नेतृत्व वाले विदेशी गठबंधन ने देश की सशस्त्र सेनाओं का औपचारिक नियंत्रण गुरूवार को प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी को सौंप दिया है. नूरी अल मलिकी ने राजधानी बग़दाद में इस सिलसिले में हुए एक समारोह में समझौते पर हस्ताक्षर किए. यह समारोह पाँच दिन की देरी से हुआ है. पहले यह शनिवार को होना था लेकिन रविवार के लिए टाल दिया गया था मगर दो बार टालने के बाद आख़िरकार गुरूवार को संपन्न हो गया. इस स्थानांतरण के तहत इराक़ की छोटी नौसैनिक यूनिट, हवाई यूनिट और 8वीं सेना डिवीज़न इराक़ी नियंत्रण में दी जाएंगी. सेना की डिवीज़न नजफ़ में स्थित है. लेकिन संवाददाताओं का कहना है कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि सैनिक स्थानांतरण कितनी जल्दी पूरा किया जाएगा और कब तक पूरा नियंत्रण सौंप दिया जाएगा. स्थानांतरण समारोह पाँच दिन देरी से हुआ है लेकिन देरी की वजह नहीं बताई गईइ है. अमरीकी नेतृत्व वाले गठबंधन की सेनाओं ने 2003 में इराक़ पर हमले के बाद और सद्दाम हुसैन का शासन जब समाप्त किया था तो वहाँ की सेनाओं का जो कुछ ढाँचा बचा था, उसे समाप्त कर दिया था. तब से गठबंधन की सेनाएँ नई इराक़ी सेना और अर्द्धसैनिक बलों को प्रशिक्षण दे रही हैं और उन्हें उम्मीद रही है कि नई सेना और सुरक्षा बल देश की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी संभाल सकेंगे जिसके बाद विदेशी सेनाएँ इराक़ से बाहर निकल सकेंगी. | इससे जुड़ी ख़बरें 'इराक़ में गृह युद्ध छिड़ सकता है'02 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना अल-क़ायदा ने नया टेप जारी किया02 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में हिंसा में 50 की मौत30 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना पाइपलाइन में धमाका, 30 की मौत29 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में 25 सैनिक मारे गए28 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में कई धमाके, 45 मारे गए27 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना मौत की सूचना की समीक्षा25 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना सद्दाम हुसैन पर नए मुक़दमे की सुनवाई21 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||