BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इराक़ में हिंसा में 50 की मौत
इराक़
इराक़ में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है
इराक़ में पुलिस का कहना है कि बुधवार को विभिन्न हिंसक घटनाओं में कम से कम 50 लोग मारे गए हैं.

पुलिस का कहना है कि राजधानी बग़दाद के एक व्यस्त बाज़ार में हुए धमाके में 24 लोगों की जान गई. इसमें 35 से ज़्यादा लोग घायल भी हुए हैं.

ये धमाका अल-शुरजा बाज़ार में हुआ जिसे पहले भी निशाना बनाया जा चुका है. करीब तीन हफ़्ते पहले इस बाज़ार में हुए विस्फोट में 10 लोग मारे गए थे.

राजधानी बग़दाद के केंद्रीय इलाक़े में एक अन्य बम धमाके में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई.

पुलिस के अनुसार बग़दाद में ही कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने एक कार को रोककर उस पर गोलियाँ चलाईं जिसमें छह लोग मारे गए. मारे गए लोगों में न्याय मंत्रालय की एक वरिष्ठ अधिकारी नादिया मोहम्मद भी थीं.

इससे पहले बग़दाद के पास हिला कस्बे में भी धमाका हुआ जिसमें कम से कम 12 लोग मारे गए हैं.

पुलिस ने कहा है कि ये धमाका सैनिकों की भर्ती के लिए बने एक केंद्र में हुआ.

इस धमाके में 38 लोग घायल भी हुए हैं. हताहतों में हाल ही में भर्ती किए गए लोग शामिल हैं.

हिला कस्बा बग़दाद से करीब 90 किलोमीटर दूर दक्षिण में स्थित है.

शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक बम साइकिल या एक मोटरसाइकिल पर रखा गया था और धमाका स्थानीय समयानुसार करीब सुबह आठ बजे हुआ.

सैन्य भर्ती केंद्रों को इराक़ में कई बार निशाना बनाया गया है. फ़रवरी 2005 में हिला में हुए आत्मघाती हमले में करीब 125 लोग मारे गए थे.

वर्ष 2003 में अमरीकी आक्रमण के बाद से इराक़ पर हुए हमलों में से ये ऐसा सबसे घातक हमला था जिसमें इतनी संख्या में लोग मारे गए थे.

इस सप्ताहांत के बाद से इराक़ में कई बड़ी हिंसक घटनाएँ हुई हैं.

ये हमले ऐसे समय में हुए हैं जब इराक़ी और अमरीकी सैनिक कमांडरों ने पिछले महीने कहा था कि राजदानी बग़दाद में चलाए गए एक बड़े अभियान के सकारात्मक नतीजे मिलने लगे हैं.

उस अभियान के तहत पिछले कुछ सप्ताहों के दौरान अमरीका के हज़ारों अतिरिक्त सैनिक बग़दाद में तैनात किए गए थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
पाइपलाइन में धमाका, 30 की मौत
29 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना
इराक़ में 25 सैनिक मारे गए
28 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना
इराक़ में कई धमाके, 45 मारे गए
27 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>