|
मौत की सूचना की समीक्षा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी सेना ने अफ़ग़ानिस्तान और इराक़ में मारे गए अपने सैकड़ों सैनिकों की मौत की सूचना दिए जाने के तरीक़ों की समीक्षा करने का फ़ैसला किया है. अफ़ग़ानिस्तान और इराक़ में मारे गए अमरीकी सैनिकों के परिवारों ने शिकायत दर्ज कराई है कि उन्हें सही सूचना मुहैया नहीं कराई जाती है. इसी शिकायत के बाद यह समीक्षा करने का फ़ैसला किया गया है. एक चर्चित मामले में पूर्व अमरीकी फुटबॉल सितारे पैट टिलमैन के परिवार को बताया गया था कि पैट अफ़ग़ानिस्तान में शत्रु के हमले में मारे गए. दरअसल, कोर्पोरल टिलमैन की मौत अपने ही सहयोगी सैनिकों की गोलीबारी में हुई थी और यह सच सामने आने में कई सप्ताह का समय लग गया था. इस समीक्षा में 2001 से अब तक मारे गए लोगों के बारे में प्रारंभिक सूचनाओं की तुलना बाद में जाँच-पड़ताल से सामने आई जानकारी से की जाएगी और देखा जाएगा कि इन जानकारियों में कितना और किस प्रकार का अंतर रहा. अमरीकी सेना के एक प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल एंथोनी कूकोलो ने इस समीक्षा को एक ऐसा काम बताया जिसमें काफ़ी मेहनत लगेगी लेकिन यह एक सामान्य प्रक्रिया जैसा काम है. अफ़ग़ानिस्तान और इराक़ में लगभग दो हज़ार अमरीकी सैनिक मारे जा चुके हैं जिनमें मरीन शामिल नहीं हैं. सकारात्मक क़दम कोर्पोरल पैट टिलमैन की माँ मैरी टिलमैन ने समीक्षा किए जाने के इस फ़ैसले को एक सकारात्मक क़दम क़रार देते हुए कहा कि सेना को सही जानकारी का पता लगाने की कोशिश जारी रखनी चाहिए और यह जानकारी संबंधित परिवारों को यथाशीघ्र दी जानी चाहिए. मैरी टिलमैन ने समाचार एजेंसी एपी से कहा, "लोगों को सच का पता चल सकेगा लेकिन आप अगर एक बार झूठ बोल चुके हैं तो आप हमेशा ही शक के घेरे में रहेंगे." अमरीकी मरीन कोर के एक प्रवक्ता लेफ़्टिनेंट कर्नल स्कॉट फ़ज़ेकास ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि क्या मरीन कोर में भी ऐसी कोई समीक्षा शुरू की जा रही है. इस तरह की समीक्षा की प्रक्रिया लगभग दो महीने से चल रही थी लेकिन मोर्चों पर तैनात यूनिटों को इस बारे में अभी कोई दिशा-निर्देश नहीं भेजे गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें अमरीका ने रिज़र्व मरीन सैनिक बुलाए23 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना अफ़ग़ानिस्तान में पाँच सैनिक मारे गए19 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में हालात अब भी ख़राब16 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान में कमान नैटो को31 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में हेलीकॉप्टर की दुर्घटना27 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस कंधार में दो आत्मघाती हमले22 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||