|
कंधार में दो आत्मघाती हमले | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान के कंधार शहर में दो आत्मघाती बम हमलों में कनाडा के दौ सैनिक और कम से कम पाँच अफ़ग़ान नागरिक मारे गए हैं. अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना के सैनिक तब मारे गए जब विस्फोटकों से लदी एक कार को आत्मघाती हमलावर ने उनके वाहन में दे मारा. इसमें आठ सैनिक घायल हो गए. इसके कुछ ही देर बाद एक अन्य हमलावर ने पहले हमले के घटनास्थल पर ही धमाका किया जिसमें वह ख़ुद मारा गया और कम से कम पाँच अफ़ग़ान नागरिक मारे गए. उधर अमरीकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना और अफ़ग़ान सुरक्षाकर्मियों ने 13 संदिग्ध तालेबान चरमपंथियों को हेलमंद प्रांत में मार दिया है. कंधार के इन आत्मघाती हमलों में दोनों हमलावर मारे गए और 20 अन्य लोग घायल हो गए हैं. तालेबान के प्रवक्ता का दावा करनेवाले एक शख्स ने बाद में संवाददाताओं को फ़ोन किया और दावा किया कि उनका संगठन इन हमलों के पीछे था. हेलमंद में संघर्ष उधर गठबंधन और अफ़ग़ान सेनाओं ने हेलमंद प्रांत में 13 संदिग्ध तालेबान चरमपंथियों को मार दिया है. स्थानीय अधिकारियों ने ये जानकारी देते हुए कहा कि लगभग 15 तालेबान लड़ाके इस झड़प में घायल हुए हैं. इसके दौरान सेना ने हेलिकॉप्टरों का इस्तेमाल भी किया. अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना के लगभग दस हज़ार सैनिक तालेबान और उनके समर्थकों के साथ संघर्ष कर रहे हैं. इस साल सौकड़ों लोग मारे जा चुके हैं. शुक्रवार को इसी इलाक़े में छह तालेबान लड़ाके और इसके साथ लगते उरुज़गान प्रांत में 18 लड़ाके मारे गए थे. इसी साल दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी सैनिकों की जगह नैटो के 21 हज़ार सैनिक तैनात किए जाएँगे. | इससे जुड़ी ख़बरें 'सैन्य कार्रवाई में 35 तालेबान मारे गए'05 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस राइस ने कहा, लड़ाई जारी रहेगी28 जून, 2006 | भारत और पड़ोस '65 तालेबान लड़ाके' मारे गए24 जून, 2006 | भारत और पड़ोस बीस विद्रोही मारे गए: अफ़ग़ान सेना21 जून, 2006 | भारत और पड़ोस दक्षिण अफ़ग़ानिस्तान में कार्रवाई तेज़ हुई18 जून, 2006 | भारत और पड़ोस कंधार में विस्फोट, 10 की मौत15 जून, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||